चेन्नई, 26 जुलाई . निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म ‘मिराई’ का पहला गाना ‘वाइब उंडी’ रिलीज कर दिया गया है. गाने में मुख्य जोड़ी के बीच केमिस्ट्री देख प्रशंसक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं.
फिल्म ‘मिराई’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गाने का वीडियो शेयर कर लिखा, अब जोश से नाचने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि ‘मिराई’ का पहला गाना ‘वाइब उंदी’ रिलीज हो गया है. ‘मिराई’ अब 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘वाइब उंदी’ एक टेक्नो-बीट गाना है, जिसमें मुख्य जोड़ी ‘तेज सज्जा’ और ‘रितिका नायक’ के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. हाई-एनर्जी सॉन्ग को प्रसिद्ध गायक ‘अरमान मलिक’ ने गाया है और इसकी धुन गावरा हरि ने बनाई और बोल कृष्णकांत ने लिखे हैं.
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनुमान’ से अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता ‘तेजा सज्जा’ अब फिल्म ‘मिराई’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह एक हाई ऑक्टेन फिल्म है, जिसका निर्माण प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस ‘पीपल मीडिया फैक्ट्री’ कर रहा है. वहीं इसका निर्देशन ‘कार्तिक गट्टामनेनी’ कर रहे हैं.
फिल्म को ‘टी.जी.विश्व प्रसाद’ और ‘कृति प्रसाद’ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में ‘मनोज मांचू’ खलनायक की भूमिका अदा करते नजर आएंगे. साथ ही इसमें श्रेया सरन, जयराम और जगपति बाबू जैसे बड़े कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे.
निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी न केवल इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, बल्कि वह इसके सिनेमेटोग्राफर भी हैं. फिल्म की पटकथा निर्देशक ने खुद लिखी है, जबकि मणिबाबू करनाम ने कहानी और संवाद में योगदान दिया है. फिल्म ‘मिराई’ की भव्य और प्रभावशाली दुनिया का निर्माण निर्देशक श्री नागेन्द्र टांगला ने किया है, जो फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
‘पीपल मीडिया फैक्ट्री’ ने इससे पहले कार्तिकेय 2 और जाट जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. वह अब इस फिल्म के जरिए ‘पैन इंडिया’ का सफर शुरू करेंगे. फिल्म का टीजर पिछले महीने रिलीज कर दिया गया था. ‘मिराई’ को 5 सितंबर, 2025 को दुनियाभर में आठ भाषाओं में 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट्स में रिलीज किया जाएगा.
–
एनएस/केआर
The post अरमान मलिक का सॉन्ग ‘वाइब उंदी’ आउट, मुख्य जोड़ी ने मचाया धमाल appeared first on indias news.
You may also like
डायग्नोस्टिक सेंटर व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम है : नितिन गडकरी
हमारे किले-महल समृद्ध वैज्ञानिक परंपरा को दिखाते हैं, यह अनुसंधान के केंद्र हैं : मंत्री विजयवर्गीय
स्कूल भवनों के दयनीय हालात, कहीं दरकी दीवारों तो कहीं टपकता है बरसात का पानी
उज्जैन में 29 जुलाई से होगी 6 दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
जबलपुरः बरगी डैम में जल की आवक बढ़ने के बाद निकासी बढ़ाई गई