भुवनेश्वर, 2 जुलाई . ओडिशा के क्योंझर जिले के बिचकुंडी गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में मैगनीज की खदान में काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिले के जोड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बिचकुंडी क्षेत्र के दलपहाड़ा के पास हुई. मृतकों की पहचान बिचकुंडी क्षेत्र के संदीप मूर्ति, गुरु चंपिया और कांडे मुंडा के रूप में हुई है.
बता दें, यह घटना तब हुई जब, बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में मैगनीज खनन का काम चल रहा था, तभी भूस्खलन हुआ. यह घटना मंगलवार देर शाम को हुई, जब खदान का तटबंध ढह गया. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुखद घटना के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें मशीनों और कर्मियों की मदद से मलबा हटाने का काम किया गया. 6 घंटे के बचाव अभियान के बाद कम से कम तीन शव निकाले गए.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी. पुलिस और वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि खनन कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर मिट्टी, पत्थर और पेड़ गिर गए, जिससे रात भर यातायात बाधित रहा. पास की खदान से बह रहे पानी ने मिट्टी को और ढीला कर दिया, जिससे सड़क की लाल मिट्टी और मलबा ढह गया. चूनाघाटी में गार्ड वॉल में विकसित हो रही दरार से और अधिक कटाव की संभावना बढ़ गई है. एक अन्य घटना में, मयूरभंज जिले में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ.
—
वीकेयू/जीकेटी
The post ओडिशा के क्योंझर जिले में भूस्खलन, 3 की मौत first appeared on indias news.
You may also like
पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत
DOT Blocks Mobile Phones Of Cyber Criminals: साइबर क्राइम करने वालों पर मोदी सरकार लगातार कर रही सर्जिकल स्ट्राइक, बीते 15 महीने में करीब 27 लाख मोबाइल और करोड़ों सिम कार्ड ब्लॉक
OPPO का नया जादू: Reno 14 Series में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा?
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज