चेन्नई, 28 अक्टूबर . तमिल Actor से नेता बने थलपति विजय की पार्टी टीवीके ने आगामी रणनीतियों पर मंथन के लिए कार्यकारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.
पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से महासचिव एन. आनंद ने पोस्ट कर जानकारी दी कि बैठक Tuesday सुबह 10 बजे पनयूर स्थित पार्टी मुख्यालय सचिवालय में होगी. यह बैठक पार्टी अध्यक्ष विजय की स्वीकृति से आयोजित की जा रही है. आनंद ने लिखा, “मैं कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध करता हूं.”
यह पहली बार है जब विजय की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की औपचारिक बैठक हो रही है, जो 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का संकेत देती है.
इससे पहले टीवीके प्रमुख विजय ने कावेरी डेल्टा क्षेत्र में धान खरीद और बाढ़ से हुए नुकसान के राज्य प्रबंधन को लेकर डीएमके Government पर तीखा हमला बोला. उन्होंने Chief Minister एम.के. स्टालिन के प्रशासन पर किसानों के साथ विश्वासघात करने और उनकी आजीविका के प्रति उदासीनता दिखाने का आरोप लगाया.
विजय ने कड़े शब्दों में कहा कि डेल्टा में लगातार हो रही बारिश ने न केवल धान की फसलों को नष्ट कर दिया है, बल्कि सत्तारूढ़ Government की अक्षमता और लापरवाही को भी उजागर किया है.
उन्होंने घोषणा की, “जिस तरह भीगे हुए अनाज अंकुरित हुए हैं, उसी तरह डीएमके के जनविरोधी शासन के खिलाफ बढ़ता जन प्रतिरोध भी अंकुरित होगा, बढ़ेगा और फलेगा-फूलेगा, जिससे यह Government बाहर हो जाएगी.”
विजय ने सवाल किया कि राज्य Government लगातार बारिश से धान के बचे हुए भंडार को बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने में विफल क्यों रही.
उन्होंने कहा, “जो Government सचमुच किसानों की परवाह करती है, वह उनकी आजीविका की रक्षा के लिए कदम उठाएगी और उन्हें आर्थिक स्थिरता वापस पाने में मदद करेगी. इसके बजाय, यह Government ख़रीद में देरी करके और उनकी मेहनत की कमाई को बारिश में सड़ने देकर गरीब किसानों को कुचल रही है.”
–
एससीएच
You may also like

मध्य प्रदेश को एक नंवबर से मिलने वाली है बड़ी सौगात, इन शहरों से पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की होगी शुरुआत

डंकी रूट से पहुंचे इरान, वहां जाते ही हुआ अपहरण, अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद लौटे चार गुजराती

"मोंथा' तूफान का दिखेगा असर, आज एमपी के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

दिल्ली में सांस लेना फिर हुआ मुश्किल, आपकी गाड़ी पर भी लग सकता है प्रतिबंध

होटल में 11000 रुपए का खाना खा गई लड़कियां, फिर बिना बिल चुकाए ही हो गई फरार, जब फंस गई ट्रेफिक में तो फिर जो हुआ...




