लखनऊ, 22 जुलाई . उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में Tuesday शाम कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी साझा करते हुए उप Chief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत कैबिनेट बैठक में विभागवार राज्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को अग्रणी विकसित राज्य के रूप में स्थापित करना है.
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम सभी जानते हैं कि विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी के कुछ गुंडे, दूसरों को बदनाम करने के लिए कांवड़ियों के वेश में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए हैं, लेकिन किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कानून का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. जो कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा, चाहे वह धर्मांतरण से संबंधित हो या किसी अन्य मुद्दे से, उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कैबिनेट बैठक में तमाम विषयों पर फैसले लिए गए. जनहित और विकास का काम हमारी सरकार की प्राथमिकता है, उस दिशा में यह कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. राज्य में रोजगार और निवेश के अवसर को बढ़ाना है. किसान और नौजवान के लिए हमारी सरकार ने तमाम बड़े फैसले लिए हैं.
उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा ठीक तरीके से चल रही है. लेकिन सपा के कुछ कार्यकर्ता बीच में गड़बड़ करते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में किसी को वोट डालने से नहीं रोका जा रहा है. जो लोग गलत तरीके से वोट डाल रहे थे, उनकी पहचान की गई है.
पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि कैबिनेट बैठक में कुल 38 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 37 प्रस्तावों को कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया है. सीएम योगी ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि यात्रा सकुशल तरीके से संपन्न होनी चाहिए. कुछ अराजक और समाज विरोधी तत्व यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
एकेएस/एबीएम
The post प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध, कानून-व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : ब्रजेश पाठक appeared first on indias news.
You may also like
सफर से कितने समय पहले कर सकते हैं ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानीˏ
अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का तांता, 20 दिन में 3.31 लाख भक्तों ने किए दर्शन
Jagdeep Dhankhar: बिना किसी सूचना के राष्ट्रपति भवन पहुंच गए थे धनकड़, अधिकारियों में मच गया हड़कंप
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदमˏ
AUS vs WI: जोश इंग्लिस और कैमरुन ग्रीन के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच