Next Story
Newszop

टीवी इंडस्ट्री में बदल रही महिलाओं की स्थिति सराहनीय: नायरा बनर्जी

Send Push

मुंबई, 1 जुलाई . टेलीविजन अभिनेत्री नायरा बनर्जी ने छोटे पर्दे पर जेंडर भेदभाव से परे भूमिकाओं के बदलते स्वरूप पर बात की. उन्होंने महिला-केंद्रित शो की बढ़ती लोकप्रियता की सराहना की. हालांकि, अभिनेत्री का मानना है कि वास्तविक रूप से जिंदगी के गाड़ी के ये दोनों पहिए जरूरी हैं.

समाचार एजेंसी से बातचीत में नायरा ने कहा, “सच्ची कहानियां दोनों जेंडर की भावनाओं को दिखाती हैं, क्योंकि परिवार और अच्छी कहानियां साझा अनुभवों पर बनती हैं.”

उन्होंने बताया, “पहले फिल्मों में महिलाएं सिर्फ सजावटी किरदार थीं. अब टीवी पर स्थिति उलट है, महिलाएं मुख्य भूमिकाओं में हैं और पुरुष पृष्ठभूमि में. मुझे लगता है कि दोनों को बराबर महत्व मिलना चाहिए. परिवार जोड़ों से बनते हैं और दोनों की भावनाएं मायने रखती हैं. टीवी भले ही महिलाओं को ज्यादा तवज्जो देता हो, लेकिन वास्तविक कहानियों में दोनों का योगदान जरूरी है.”

नायरा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मैं तेरी हूं’ के बारे में भी बताया. इस गाने को अहान ने गाया और लिखा है. नायरा ने कहा, “इस गाने के बोल ‘मैं तेरी हूं’ ने मुझे बहुत प्रभावित किया. छह महीने पहले मैंने इसे सुना और तुरंत पसंद कर लिया, लेकिन व्यस्तता के कारण शूटिंग नहीं कर पाई. बाद में जब यह गाना फिर से मेरे पास आया, मैंने तुरंत हामी भर दी.”

‘दिव्या दृष्टि’ फेम अभिनेत्री ने सच्चे प्यार की परिभाषा पर भी बात की. उन्होंने कहा, “आज के भावनात्मक रूप से नाजुक दौर में आत्म-प्रेम सबसे जरूरी है. मानसिक और शारीरिक शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है. मुझे प्यार और शादी का विचार पसंद है. दो लोग मिलकर जिंदगी बनाएं और दोस्तों की तरह एक साथ बूढ़े हों. मुझे उम्मीद है कि ऐसा प्यार आज भी मौजूद है.”

अभिनय करियर की बात करें तो नायरा ने ‘दिव्या दृष्टि’ में मुख्य भूमिका से लोकप्रियता हासिल की. इसके अलावा, वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस 18’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं.

एमटी/केआर

The post टीवी इंडस्ट्री में बदल रही महिलाओं की स्थिति सराहनीय: नायरा बनर्जी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now