Mumbai , 29 अगस्त . लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अब भले ही धारावाहिकों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह social media पर काफी एक्टिव रहती हैं. Friday को उन्होंने social media पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह लाल रंग की टाई एंड डाई साड़ी पहने हुए हैं. पोस्ट में अभिनेत्री का स्टाइलिश लुक और दिलकश अदाएं फैंस को काफी लुभा रही हैं.
साड़ी पहनकर अभिनेत्री तस्वीरों में अलग-अलग तरह के पोज देती नजर आ रही हैं. कभी वह सोफे पर बैठकर पोज देती हैं, तो कभी बेड पर बैठकर पोज देती दिखाई दे रही हैं.
लुक की बात करें तो अभिनेत्री ने लाल रंग की साड़ी के साथ लाल रंग का ब्लाउज कैरी किया है. बालों को उन्होंने कर्ल कर खुला छोड़ा है. अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने इयररिंग्स, नेकलेस, लाल रंग की चूड़ी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. अंकिता का लुक देख फैंस उन्हें ‘देवदास’ की पारो से कंपेयर कर रहे हैं.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “छह गज की लाल साड़ी में लिपटी, माथे पर सिंदूर चमकता हुआ… इस गणेश उत्सव पर शक्ति, प्यार और त्योहार की खुशी महसूस कर रही हूं.”
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अंकिता को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर पहचान मिली. शो में उनका नाम ‘अर्चना’ था और उनके साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे. छोटे पर्दे के अलावा, अंकिता ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ (2019), ‘बागी 3’ (2020), और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
PAK vs AFG: सलमान अली आगा की कप्तानी पारी और हारिस रऊफ़ की घातक गेंदबाज़ी से पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
Paytm ने Google Play की अधिसूचना पर दी स्पष्टता, UPI लेनदेन में कोई बाधा नहीं
Lokah Chapter One- Chandra: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन