रांची, 9 अगस्त . चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से आरोपों को लेकर शपथ पत्र मांगा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि क्या इस देश में कभी किसी को सिर्फ आरोप लगाने के लिए हलफनामा दाखिल करना पड़ा है?
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संसद में जो मुद्दे उठाए जा रहे हैं, क्या अब आप उनके लिए हलफनामा मांग रहे हैं? आखिर आप क्या मांग रहे हैं? ये सवाल संसद में ही उठ रहे हैं और आप जवाब में हलफनामा मांग रहे हैं? आप संविधान से ऊपर नहीं हैं. आपकी स्थापना एक स्वतंत्र संस्था के रूप में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने के लिए हुई थी.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि यह पीएम मोदी का अगले चुनाव की रूपरेखा होने वाली है, उसका हम लोग ट्रायल या कहें कि ट्रेलर देख रहे हैं. केंद्र सरकार तानाशाह प्रवृत्ति की है, इसमें अब कहीं कोई दो राय नहीं रहा. ‘वोट काटो’ का सिलसिला अभी अनवरत चलने वाला है. यह बड़ी सोची-समझी राजनीति है. ‘वोट चोरी’ और ‘वोट काटना’, दोनों चीजें एक साथ चल रही हैं.
सुबोधकांत सहाय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगातार आरोप लगाने को लेकर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने जो सवाल उठाए थे, आयोग ने स्वीकार किया कि 40 लाख ज्यादा वोट पड़े हैं. महाराष्ट्र का चुनाव भाजपा को जीतना था, जीत गए. सारे लोगों के रिजल्ट उलट गए, इसलिए मैं समझता हूं कि राहुल गांधी जो मुद्दा लेकर चले हैं, पुख्ता चीजों को साथ लेकर चले हैं. इससे जुड़ा एक सवाल एसआईआर का है, वहां से भी वोट काटे जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग केंद्रीकृत व्यवस्था के तहत काम करता है, जिसमें कोई पारदर्शिता नहीं रही. राहुल गांधी ने जो सवाल संसद में उठाए हैं, बिहार विधानसभा में जो सवाल उठा है और चुनाव आयोग का जो जवाब आया कि क्या मुर्दों को भी वोट डालने दें, यह ‘सड़क छाप’ जवाब है. जो घटनाक्रम लगातार हो रहे हैं, उन सब सवालों को लेकर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यह लड़ाई राहुल गांधी ने शुरू की है.
–
एएसएच/एबीएम
The post सुबोधकांत सहाय का सवाल- सिर्फ आरोप लगाने के लिए हलफनामा दाखिल करना पड़ा है? appeared first on indias news.
You may also like
इन 3 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को दी मात, मफाका-रिकल्टन का प्रदर्शन गया बेकार
सोशल माडिया पर जिसे लोग समझ रहे थे HOT मॉडल, वो निकली मैकेनिक, ठीक करती है खराब गाड़ियां
चुनाव में हुई गड़बड़ी, हमारा एक ही सवाल चुनाव आयोग चर्चा कब करेगा: आनंद दुबे
मध्य प्रदेश : आधी आबादी को सशक्त बनाने की पहल, आर्थिक रूप से बन रहीं सबल
LPG सिलेंडर: अब उज्ज्वला योजना के तहत नहीं मिलेंगे 12 सिलेंडर, जानिए वजह