कोलकाता, 29 जुलाई . ‘ईस्ट बंगाल एफसी’ ने 2025-26 सीजन के लिए मोरक्को की राष्ट्रीय टीम के फॉरवर्ड हामिद अहदाद के साथ अनुबंध की घोषणा की है. अनुबंध में एक अतिरिक्त वर्ष के लिए विस्तार का विकल्प भी शामिल है.
‘ईस्ट बंगाल एफसी’ के साथ अपने सफर की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित अहदाद ने कहा, “मैंने इस क्लब के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं. एक ऐसे क्लब में शामिल होना सम्मान की बात है जिसकी एक सदी पुरानी विरासत है. मैं पहले जमालेक एससी के लिए खेल चुका हूं. अब मैं कोलकाता टीम का अनुभव करने के लिए बेताब हूं, जो एशिया की सबसे बड़ी टीमों में से एक है. मैं इस क्लब और इसके उत्साही प्रशंसकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफियां जीतना चाहता हूं.”
सेंटर-फॉरवर्ड या विंगर के रूप में खेलने में सक्षम अहदाद ने शीर्ष अफ्रीकी लीगों में प्रभावशाली करियर बनाया है. वह मोरक्को के बोटोला प्रो इनवी क्लब माघरेब डी फेस से ‘ईस्ट बंगाल एफसी’ में शामिल हुए हैं, जहां उन्होंने पिछले सीजन में 19 मैचों में 1,432 मिनट खेले और 3 गोल और 3 असिस्ट किए. कुल 162 बोटोला प्रो इनवी मैचों में, इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 45 गोल किए और 14 गोल असिस्ट किए.
‘ईस्ट बंगाल एफसी’ के फुटबॉल प्रमुख थांगबोई सिंग्टो ने अहदाद का स्वागत करते हुए कहा, “हमें इमामी ‘ईस्ट बंगाल एफसी’ परिवार में हामिद का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उनकी प्रतिभा, क्षमता और अनुभव टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. हमारा मानना है कि हामिद आगामी सीजन में हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे.”
अहादाद के उत्कृष्ट प्रदर्शनों में मिस्र में जमालेक एससी के साथ एक सफल कार्यकाल शामिल है, जहां उन्होंने मिस्र प्रीमियर लीग (2020-21), सऊदी-मिस्र सुपर कप (2018) और सीएएफ कन्फेडरेशन कप (2018-19) जीता. उन्होंने 2019-20 में राजा कैसाब्लांका के साथ बोटोला प्रो इनवी भी जीता.
‘ईस्ट बंगाल एफसी’ के मुख्य कोच ऑस्कर ब्रुजोन ने कहा, “हामिद मुख्य रूप से एक सेंटर-फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं, जो लेफ्ट विंग के साथ-साथ एक आक्रामक मिडफील्डर भी हैं. वह लगातार गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और गोल करने की उनकी प्रवृत्ति जबरदस्त है. उनके कौशल और विभिन्न शीर्ष-स्तरीय मोरक्को और मिस्र के क्लबों के लिए खेलने का व्यापक अनुभव, साथ ही उनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव, टीम के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति साबित हो सकता है.”
–
पीएके/एससीएच
The post ‘ईस्ट बंगाल एफसी’ ने 2025-26 सीजन के लिए मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद के साथ करार किया appeared first on indias news.
You may also like
Jokes: मैंडम- अच्छा बच्चों बताओ, लड़की और लड़के में क्या अंतर है , संता-मैमलडकी 1 साल में एक ही बच्चे की मां.. पढ़ें आगे
बेटी ने जमीन अपने नामˈ कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार, 23 घंटे रखा रहा शव
Pamela Anderson और Liam Neeson का नया रोमांस: Naked Gun के सेट पर शुरू हुई प्रेम कहानी
एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थी, टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,. पढ़ें आगे
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की 'परदेसिया' गाने की तारीफ, बोले- यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक