Next Story
Newszop

'द वेदाज स्पीक' को होस्ट करेंगी रुखसार रहमान, कहा – 'मुझे ब्रह्मांड के रहस्यों में गहरी दिलचस्पी'

Send Push

मुंबई, 6 जुलाई . अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रुखसार रहमान अब एक नए किरदार में नजर आएंगी. वह जल्द ही एक नया चैट शो ‘द वेदाज स्पीक’ को होस्ट करेंगी.

रुखसार ने इस टॉक शो को करने के लिए हामी भरने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से कुदरत के चमत्कारों में दिलचस्पी रही है, जैसे कि ब्रह्मांड, ज्योतिष, आध्यात्म, और पुराणों की कहानियां आदि. इस वजह से उन्होंने इस शो को होस्ट करना स्वीकार किया.

एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे हमेशा ब्रह्मांड, ज्योतिष, आध्यात्म, पुराणों और प्रकृति के चमत्कारों में ज्यादा रुचि रही है. ब्रह्मांड में जो रहस्य छिपे हैं, वे मुझे बेहद आकर्षक लगते हैं. ये रहस्य हमारी जिंदगी पर भी असर डालते हैं.”

रुखसार के लिए ‘द वेदाज स्पीक’ शो से जुड़ना उनके अपने विश्वासों का एक स्वाभाविक हिस्सा जैसा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से प्रकृति की अद्भुत चीजों में गहरी दिलचस्पी रही है. ये चीजें ब्रह्मांड के छिपे हुए राज बताती हैं. इसलिए जब इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मुझे लगा कि यह काम मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो गई. मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.’

‘भेजा फ्राई 2’ की एक्ट्रेस ने बताया कि ‘द वेदाज स्पीक’ बाकी आध्यात्मिक चैट शोज से बिलकुल अलग है. उन्होंने कहा कि यह शो सिर्फ बातें करने वाला नहीं है, बल्कि यह एक गहरी और अर्थपूर्ण यात्रा है. इसमें लोगों की मदद की जाएगी कि वह अपने अंदर झांकें, खुद को समझें और अपनी असली पहचान से जुड़ें. यह लोगों के अंदर बदलाव लाने की कोशिश करेगा.

रुखसार ने कहा, “यह चैट शो कई मायनों में टीवी या ऑनलाइन पर प्रसारित हो रहे शो से काफी हटकर है.”

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो रुखसार कई फिल्मों और टीवी शोज में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘सरकार’, ‘भेजा फ्राई 2’, ‘पीके’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, और ’83’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वह ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘बालवीर’, ‘ड्रीम गर्ल’, और ‘मरियम खान – रिपोर्टिंग लाइव’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं.

रुखसार अब जल्द ही राजकुमार संतोषी की आने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी और अली फजल जैसे बड़े कलाकार भी हैं.

यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ के तहत बन रही है.

इस फिल्म के जरिए प्रीति जिंटा करीब सात साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं.

‘लाहौर 1947’ के अलावा, रुखसार के पास ‘उत्तर दा पुत्तर’ है. इसमें वह अनु कपूर के साथ नजर आएंगी.

पीके/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now