बीजिंग, 25 जुलाई . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 24 जुलाई को पेइचिंग में यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ चीन और ईयू के उद्यमियों की बैठक में भाग लिया.
दोनों पक्षों के उद्यमियों के प्रतिनिधियों का भाषण सुनकर ली छ्यांग ने कहा कि वर्तमान में चीन और ईयू सहयोग का रणनीतिक महत्व अधिक उजागर हो गया है. दोनों पक्ष सेवा व्यापार, वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन, हरित अर्थव्यवस्था, तीसरे पक्ष के साथ सहयोग आदि क्षेत्रों में फोकस रखकर अधिक नये सहयोग चला सकेंगे. चीन उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा और अधिक यूरोपीय उद्यमों का चीन में बिजनेस करने का स्वागत करता है.
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अपने भाषण में कहा कि ईयू चीन के साथ व्यापार, निवेश आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है. ईयू को चीन से अलग होने की इच्छा नहीं है. ईयू चीनी उद्यमों का यूरोप में निवेश व बिजनेस करने का स्वागत करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
The post ली छ्यांग ने यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष के साथ उद्यमियों की बैठक में भाग लिया appeared first on indias news.
You may also like
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि: एक प्रेरणादायक जीवन की कहानी
वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं को बाहर निकालना चुनाव आयोग का काम : दिलेश्वर कामैत
छप्पनिया अकाल जब रोटियों के लिए भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष और सड़कों पर बिछ गईं लाशें, वीडियो में जाने इस काल की सबसे भयानक घटनाएँ
खातीपुरा में तैयार होगा वंदे भारत ट्रेनों का 'टेक्निकल हॉस्पिटल', राजस्थान को मिला पहला हाईटेक मेंटेनेंस सेंटर
कांप उठेंगे चीन-पाकिस्तान... भारतीय सेना की ताकत बनी रुद्र ब्रिगेड और भैरव बटालियन