वॉशिंगटन, 20 सितंबर . President डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने उनके आदेश पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर हमला किया. इस हमले में जहाज पर सवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन आतंकी मारे गए हैं. यह बीते कुछ हफ्तों में कथित नशीले पदार्थों से भरे जहाज पर तीसरा ऐसा हमला था.
यह जहाज यूएस साउदर्न कमांड एरिया में था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पहले ही इस जहाज के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की पुष्टि कर चुकी थी.
इससे पहले हुए दो हमलों में कथित तौर पर वेनेजुएला के जहाज पर सवार कुल 14 लोग मारे गए थे.
वेनेजुएला के President निकोलस मादुरो इन हमलों की निंदा कर चुके हैं. मादुरो ने कहा था कि उनका देश अमेरिकी ‘आक्रमण’ से अपनी रक्षा करेगा.
Friday शाम ट्रंप की पोस्ट में इस तरह के हमलों का जिक्र किया गया. ट्रंप की पोस्ट में एक नौका नजर आ रही है. कुछ ही सेकंड बाद नौका में धमाका होता है और उसमें आग लग जाती है.
ट्रंप ने Friday को social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ सोशल पर बताया कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ. यूएस साउदर्न कमांड का कार्यक्षेत्र साउथ अमेरिका और कैरिबियन के अधिकांश हिस्से को कवर करता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे आदेश पर, युद्ध सचिव ने यूएससाउथकॉम के अधिकार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नामित आतंकवादी संगठन से जुड़े एक जहाज पर घातक हमले का आदेश दिया. खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई थी कि यह जहाज अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी और अमेरिकियों को जहर देने के इरादे से एक ज्ञात मादक पदार्थों की तस्करी वाले मार्ग से गुजर रही थी. इस हमले में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस हमले में जहाज पर सवार तीन पुरुष नार्कोटेररिस्ट मारे गए. “
उन्होंने आगे लिखा, “अमेरिका में फेंटेनाइल, नशीले पदार्थ और अवैध ड्रग्स बेचना और अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद बंद करो.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
मन को मोह लेगा नवरात्रि व्रत! इन 5 नियमों का पालन करें, मिलेगा मनचाहा फल
किराए के कमरे में रहता` था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश
गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर का बड़ा बयान, कहा- मैं भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हूं
झारखंड: चतरा में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी 'टाइगर ग्रुप' सरगना उत्तम यादव ढेर
अनोखी जगह: एक देश में` किचन तो दूसरे देश में बेडरूम, करवट बदली और पहुंच गए विदेश