पाकुड़, 24 जुलाई . झारखंड के पाकुड़ में बिजली संकट से परेशान लोगों का सब्र टूट गया. Wednesday आधी रात के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ को जाम कर दिया. यह जाम करीब 10 घंटे बाद Thursday दोपहर समाप्त हुआ.
अधिकारियों से वार्ता के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर राजी हुए, लेकिन चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे फिर सड़कों पर उतरेंगे. लोगों का कहना है कि पूरे जिले में रोजाना महज 2-3 घंटे ही बिजली दी जा रही है.
इस भीषण गर्मी और उमस में हालात और बदतर हो गए हैं. स्कूली बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों-मरीजों का हाल बुरा है. कई बार विभाग के अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. सड़क जाम की वजह से पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. घंटों तक यात्री फंसे रहे.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. Thursday को प्रभारी अंचल अधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू और मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या को समझा. प्रभारी अंचल अधिकारी ने माना कि बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर है और इसे जल्द सुधारने के लिए जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी.
उन्होंने ग्रामीणों को नियमित बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया. कुछ दिन पहले जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हिरणपुर-डांगापाड़ा मुख्य सड़क को करीब 4 घंटे तक जाम किया था. इसी तरह 5 जून को लिट्टीपाड़ा में भी बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर लोगों ने लिट्टीपाड़ा-साहिबगंज मुख्य सड़क को तिलका मांझी चौक के पास जाम कर विरोध दर्ज कराया था.
ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि लंबे समय से बिजली की अनियमित आपूर्ति की समस्या बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार भी अधिकारियों का आश्वासन जमीन पर नहीं उतरा, तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
–
एसएनसी/डीएससी
The post झारखंड: पाकुड़ में बिजली संकट से त्रस्त लोगों का सब्र टूटा, 10 घंटे तक सड़क जाम appeared first on indias news.
You may also like
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! जलदाय विभाग में 1050 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और वेतनमान
'सपने में आई थी मां और बोली- आ जा बेटा…' 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर दे दी जान
आपके ˏ पेशाब का रंग भी दिख रहा है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर, ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
आईपीएल ने सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि हर क्रिकेटर की मदद की: ड्वेन ब्रावो
Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन पर हजारों रुपये बचाने का मौका, इस दिन शुरू होगी फ्लिपकार्ट की फ्रिडम सेल