New Delhi, 25 सितंबर . पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के बयान पंजाबी कभी भी राष्ट्रभक्ति से पीछे नहीं हटते पर पंजाब की पूर्व Chief Minister और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजिंद्र कौर भट्टल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि पंजाब की देशभक्ति का इतिहास गवाह है और इसमें कोई दो राय नहीं है. स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी जमीन और संपत्ति तक देश के लिए कुर्बान कर दी.
इसके अलावा, कुका आंदोलन और संत बघेल सिंह जैसे उदाहरणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक नौ साल के बच्चे ने भी देश के लिए तोप के सामने खड़े होकर कुर्बानी देने की बात कही थी. ऐसी मिसालें विश्व में कहीं और नहीं मिलतीं. पंजाब ने हमेशा देश की जरूरतों को पूरा किया है, चाहे वह अनाज की आपूर्ति हो या अन्य योगदान देने की बात हो. मैं केंद्र Government से ऐसी नीतियां बनाने की अपील करती हूं जो पंजाब की इस भावना को और मजबूत करें.
भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर दिलजीत दोसांझ की टिप्पणी पर भट्टल ने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है. हर व्यक्ति को अपनी राय रखने का हक है. क्रिकेट मैच होना चाहिए, नहीं होना चाहिए, क्यों नहीं होना चाहिए, और कैसे होना चाहिए, इस बारे में वही विस्तार से बताएंगे. मैं पंजाब के लोगों और देश की आजादी के बारे में उसके योगदान के बारे में बात करना चाहती हूं.
Prime Minister Narendra Modi की स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील पर राजिंद्र कौर भट्टल ने तंज कसा.
उन्होंने कहा कि स्वदेशी की बात करने वाले कई बार विदेशी हितों को बढ़ावा देते हैं. पंजाब के किसानों को Gujarat में कानूनी रूप से ली गई जमीन से बेदखल क्यों किया गया? यह Government विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने में व्यस्त है, जबकि देश के अपने लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है. स्वदेशी को केवल भाषणों में नहीं, बल्कि व्यवहार में लागू करना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि जब India को जरूरत पड़ी, तब कोई विदेशी देश साथ नहीं खड़ा हुआ. इसलिए, हमें अपने देश और अपने लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए. मैं Government से अपील करती हूं कि वह ऐसी नीतियां बनाए जो देश की एकता और स्वदेशी भावना को मजबूत करें.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?