जयपुर, 24 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की तरफ से निवेश के दावे किए जाने को शनिवार को खोखला बताया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री जी यह सब अपने मन से नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनसे कहलवाया जा रहा है. वह जो कुछ भी बोल रहे हैं, उसकी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने प्रदेश में लोगों को हो रही पेयजल समस्या का भी जिक्र किया. गहलोत ने कहा कि प्रदेश में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, सरकार का दोहरा पैमाना देखिए कि एक तरफ जहां ये लोग सार्वजनिक मंचों पर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
उन्होंने मनरेगा श्रमिकों पर कहा कि मौजूदा समय में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन को चाहिए कि श्रमिकों से एक घंटा कम काम कराया जाए. हमारे श्रमिकों के ऊपर काम का अत्यधिक बोझ डाला जा रहा है, जिससे उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. उन पर राजनीतिक हमले करके हमारे हौसले को पस्त करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारा हौसला पस्त नहीं होगा.
उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को भाजपा की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि आज से 90 साल पहले हमने इस अखबार को शुरू किया था. इसके बाद यह किसी कारणवश बंद हो गया, लेकिन अब हम इसे फिर से शुरू करने जा रहे हैं. जिससे भाजपा परेशान हो चुकी है. भाजपा को इस बात का डर है कि अगर नेशनल हेराल्ड को फिर से शुरू किया गया, तो कांग्रेस खुलकर अपने विचार प्रकट करेगी, जिससे उन्हें समस्या होगी.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में राहुल गांधी के सवालों की आलोचना किए जाने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. अगर वे सवाल नहीं करेंगे तो कौन करेगा? अगर वे सवाल नहीं करेंगे, तो कल को जनता पूछेगी कि आप तो विपक्ष के नेता थे, लेकिन आपने आज तक कोई सवाल ही नहीं किया. आपने अपनी भूमिका का निर्वहन ढंग से किया ही नहीं.
उन्होंने कहा कि आप इतिहास देख लीजिए. अमेरिका ने कभी हमारा साथ नहीं दिया. जब कारगिल युद्ध हुआ था, तब भी उसने हमारा साथ नहीं दिया था. ऐसी स्थिति में भारत को हिम्मत दिखानी चाहिए और उसे अमेरिका को दो टूक जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आखिर किस हैसियत से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर का ऐलान करते हैं. सीजफायर का ऐलान भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सहमति से होना चाहिए था. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं, अमेरिका ने इस मामले में दखल दे दिया.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
असदुद्दीन ओवैसी जहां भी जाएंगे पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे : वारिस पठान
हैरी ब्रुक ने हवा में उड़कर लपका चमत्कारी कैच, खुद कप्तान स्टोक्स भी रह गए हैरान; VIDEO
ENG vs IND: आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? हेड कोच अजीत अगरकर ने दिया चौंकाने वाला बयान
आईपीएल 2025: किस धुरंधर को मिलेगी टाटा की चमचमाती नई कार? जानिए स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत
सुजुकी का इलेक्ट्रिक कदम: भारत में पहले ई-स्कूटर का उत्पादन शुरू, 95 किमी की शानदार रेंज