Patna, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Tuesday को 122 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता, खासतौर पर महिलाएं, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने दावा किया है कि एनडीए की बंपर जीत तय है और महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने वाला है.
Patna में से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमने देखा कि मतदाताओं ने रिकॉर्ड प्रतिशत में मतदान किया. कुछ ऐसी ही तस्वीर दूसरे चरण में भी देखने को मिल रही है.
उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. खासतौर पर महिलाएं एनडीए Government के विकास कार्यों से प्रभावित होकर मत का प्रयोग कर रही हैं.
महिला मतदाताओं का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार की योजनाओं से हमारी माताएं, बहनें सभी प्रभावित हैं और आशीर्वाद के तौर पर अपना वोट एनडीए को दे रही हैं. मुझे खुशी है कि भारी तादाद में महिलाएं मत का प्रयोग कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 20 साल के बाद भी Government के विकास कार्यों पर मुहर लगा रही है. दूसरी ओर जंगलराज वाली तस्वीर बिहार की जनता भूल नहीं पाई है. आज के युवा जब अपने माता-पिता से जंगलराज के बारे में कहानी सुनते हैं तो डर जाते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कभी भी जंगलराज को बिहार की सत्ता नहीं दे सकती है. बिहार की जनता विकास कार्यों के साथ चलेगी और एनडीए की Government सुनिश्चित करेगी.
वहीं, social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में रोहन गुप्ता ने कहा कि मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें साफ बता रही है कि भारी बहुमत के साथ एनडीए Government फिर से बनने जा रही है. उनका बढ़ता विश्वास ही बिहार के बदलाव और स्थिरता का सबसे बड़ा संकेत है.
उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदान करें और अपने प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं. आपका एक मत बिहार को बेहतर सड़कों, मजबूत कानून-व्यवस्था, अधिक अवसरों और स्थिर शासन की ओर ले जा सकता है. आइए, विकास और सुशासन के साथ आगे बढ़ते हुए बिहार के लिए एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करें. आपका वोट बिहार का भविष्य है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

दिल्ली धमाके में सुरक्षा एजेंसियों को मिला अहम सुराग, क्षतिग्रस्त एक कार छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड, हादसे के समय चार लोग थे सवार

Chanakya Bihar Exit Poll 2025: बिहार में एक बार फिर एनडीए की बन रही सरकार, चिराग की पार्टी ने भी किया कमाल, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

Bhairav Ashtami 2025: भैरव बाबा के अलग-अलग रूप, पूजन से मिलती है बाधाओं से मुक्ति

Gaya Voting Live: गयाजी सीट पर बीजेपी के प्रेम कुमार की '9वीं' किस्मत EVM में हुई बंद, जानिए वोटिंग% क्या बता रहा

'बेटी निर्दोष'... डॉ. शाहीन शाहिद के पिता का बड़ा दावा, लखनऊ में एटीएस की रेड पर आया बड़ा बयान




