ढाका, 14 अगस्त . बांग्लादेश की अवामी लीग ने Thursday को मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की आलोचना की. पार्टी ने कहा कि सरकार ने 15 अगस्त (Friday) को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की 50वीं पुण्यतिथि नहीं मनाने और लोगों को किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने से रोकने की चेतावनी दी है.
पार्टी ने घोषणा की थी कि वह 15 अगस्त को बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के कई सदस्यों की हत्या की याद में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाएगी.
इसमें कहा गया है कि “फासीवादी” यूनुस सरकार लोगों को राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मनाने की अनुमति नहीं देकर, उनके अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रही है.
अवामी लीग ने अपने एक बयान में कहा, “15 अगस्त राष्ट्रीय शोक दिवस है; यह मानव सभ्यता के इतिहास की सबसे क्रूर और भयावह हत्या से जुड़ा हुआ दिन है. 1975 में इसी दिन, मानवता के दुश्मनों और प्रतिक्रियावादी हत्यारों ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी थी. वे बांग्लादेश के मुक्ति आंदोलन के महान नेता, दुनिया के उत्पीड़ित और वंचित लोगों के समर्थक, सदियों से बंगालियों के सबसे प्रिय व्यक्ति, देश के लिए प्रेरणा के शाश्वत स्रोत, स्वतंत्र बांग्लादेश के निर्माता और सभी समय के महानतम बंगाली माने जाते हैं. उस दिन उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों को भी मार दिया गया था.”
अगस्त को बांग्लादेश के लिए “दुर्भाग्यपूर्ण महीना” बताते हुए पार्टी ने कहा कि इसी महीने, 21 अगस्त 2004 को ढाका में एक बर्बर ग्रेनेड हमला हुआ था और 17 अगस्त 2005 को देशभर में सिलसिलेवार बम धमाके किए गए थे.
इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि अगस्त 2024 में “स्वतंत्रता और राष्ट्र विरोधी ताकतें, जो पाकिस्तानी विचारधारा से प्रभावित हैं, घरेलू और विदेशी साजिशों के जरिए अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी.”
अंतरिम सरकार पर “अवैध रूप से” सत्ता पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा कि मुहम्मद यूनुस की सरकार ने “एक समृद्ध बांग्लादेश को गलत दिशा में मोड़ दिया और लोगों के लिए सभी अवसरों के दरवाज़े बंद कर दिए.”
इसने लोगों से अपने दुख को ताकत में बदलने की अपील की और बांग्लादेश को उसकी “वर्तमान कैद की स्थिति” से आज़ाद कराने का संकल्प लिया.
पार्टी ने कहा, “15 अगस्त 1975 को राक्षसी बंगबंधु की हत्या पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने हत्या की जांच और सुनवाई को रोकने के लिए एक शर्मनाक क्षतिपूर्ति कानून भी पास किया.”
–
एसएचके/केआर
You may also like
Cricket News : मुंहतोड़ जवाब” अफरीदी को इरफान पठान की एक लाइन ने किया सबको हैरान
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर…
Asia Cup 2025 India Squad : हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से किया इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Imposing Deadlines On President And Governors : राष्ट्रपति और राज्यपाल को विधेयकों पर फैसले लेने के लिए समय सीमा तय करने का केंद्र सरकार ने किया विरोध
मिनी बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 11 लोग घायल