बीजिंग, 26 जुलाई . 13 जुलाई को चीन की राजधानी पेइचिंग में 2025 अंतर्राष्ट्रीय बुनियादी विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन हुआ और ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता रॉबर्ट टार्जन को बुनियादी विज्ञान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रोफेसर टार्जन कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी हैं. बड़े डेटाबेस के प्रबंधन से लेकर लैपटॉप और मोबाइल फोन जैसे कई स्मार्ट उपकरणों की दक्षता में सुधार तक, उनके शोध परिणामों से कंप्यूटर विज्ञान के सभी पहलुओं को लाभ पहुंचा है.
समकालीन शिक्षा के बारे में बात करते हुए, टार्जन ने सीएमजी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मेरा मानना है कि स्कूलों को छात्रों को विभिन्न विषयों का अन्वेषण करने का अवसर प्रदान करना चाहिए, न कि अंकों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने का, बल्कि जिज्ञासा के आधार पर अन्वेषण करने का.
इसके अलावा, यदि आप किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं, तो आपको उसमें पूरी तरह समर्पित होना होगा.
कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में बात करते हुए, टार्जन ने कहा कि मुझे लगता है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. मुझे लगता है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता को नैतिकता और भावनाओं के क्षेत्र में भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
चीन के विकास की चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा कि चीन ने बुनियादी विज्ञान के विकास को दीर्घकालिक रणनीतिक केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित किया है और यह निर्णय वास्तव में सराहनीय है. वर्तमान में, चीन की सफलता उल्लेखनीय है. भविष्य में, वह चीन में और अधिक प्रगति देखने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा कि हम सभी मानव जाति की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और आज दुनिया गंभीर वैश्विक खतरों का सामना कर रही है. इन समस्याओं के समाधान के लिए, हमें मिलकर काम करना होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता रॉबर्ट टार्जन के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार appeared first on indias news.
You may also like
ना श्मशान नाˈ दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से सीखो साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल, कैसे अंग्रेजों से वसूलते हैं डबल लगान
करिश्मा कपूर ने Ex हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की संपत्ति से मांगा अपना हिस्सा: रिपोर्ट
नामकुम के विद्युत सब स्टेशन में हुई डकैती मामले में नौ आरोपित गिरफ्तार
बाल कांवड़ियों के हर हर महादेव से गूंजा पहाड़ी मंदिर, महादेव के नन्हे भक्तों ने किया जलाभिषेक