मुंबई, 8 मई . निर्देशक, अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज़ को तैयार है. इस बीच खेर सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट शेयर कर कभी कहानी तो कभी कलाकारों से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि अभिनेता जैकी श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा हैं.
अनुपम खेर ने जैकी के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ किरदार से भी पर्दा उठाया.
इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ के पोस्टर के साथ अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “‘तन्वी द ग्रेट’ के एक्टर्स… मेरे दोस्त जैकी श्रॉफ मेरे भाई जैसे हैं. हमने न केवल कई फिल्मों में साथ काम किया, बल्कि हम रिश्तेदार भी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ मुझे 30 साल से भी ज्यादा समय से राखी बांधती आ रही हैं. जैकी के पास गोल्डन हार्ट है. उनका दूसरा नाम ‘प्यार’ कह सकते हैं.”
खेर ने जैकी से जुड़े एक किस्से को भी सुनाया. उन्होंने लिखा, “एक दिन जैकी मेरे घर अचानक आ गए. उन दिनों मैं फिल्म के किरदारों पर काम कर रहा था और मैंने ‘तन्वी द ग्रेट’ की कास्टिंग नहीं की थी! घर पर आए जैकी को मैंने कुछ रिकॉर्ड किए गाने सुनाए. जिन्हें सुनने के बाद वह काफी देर तक चुप रहे, फिर उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा, ‘मेरे बिना यह फिल्म मत बनाना.’”
फिल्म में जैकी श्रॉफ के किरदार का जिक्र करते हुए खेर ने बताया, “ब्रिगेडियर जोशी का किरदार भारतीय सेना अधिकारी की तरह है. वह मजबूत, निर्णायक और फिर विनम्र है. उनके किरदार को वर्षों याद रखा जाएगा! निस्वार्थ दोस्ती और शानदार अभिनय के लिए धन्यवाद श्रॉफ.”
इससे पहले खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ से बोमन ईरानी के किरदार और नाम से पर्दा उठाया था. फिल्म में बोमन के किरदार का नाम ‘राजा साब’ है.
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है.
निर्माताओं ने ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास
गैंगस्टर अबू सलेम समयपूर्व जेल से हो सकता है रिहा! महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा- प्रस्ताव विचाराधीन