शाहजहांपुर, 16 सितंबर . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अवैध धर्मांतरण के आरोपों पर Police ने बड़ी कार्रवाई की है. Police ने अब तक एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया गया है.
थाना आर.सी. मिशन Police ने विश्व हिंदू रक्षा सेवा, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर Monday को हरजीत और सुनीता मसीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोप है कि दोनों बीमारी ठीक करने और अन्य बहानों से लोगों को बुलाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे. Police ने उनके पास से धार्मिक साहित्य और कई दस्तावेज बरामद किए हैं.
Police अधीक्षक (सिटी) देवेंद्र कुमार ने बताया, “हाल के दिनों में थाना सिधौली और निगोही क्षेत्र में भी ऐसे ही धर्मांतरण से जुड़े मामले सामने आए थे, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में पता चला है कि ईसाई मिशनरी संगठनों की ओर से इन गतिविधियों के लिए आर्थिक सहयोग मिलता रहा है. आर्थिक सहयोग देने वाले खातों की जांच की जा रही है. धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. हम इनकी फंडिंग स्रोतों की पूरी पड़ताल करेंगे.”
Police ने इन प्रकरणों की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. टीम में एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी और संबंधित थाना क्षेत्र के विवेचना अधिकारी शामिल हैं. एसआईटी का मुख्य कार्य आरोपियों को मिलने वाले आर्थिक स्रोतों की जांच, उनकी गतिविधियों की निगरानी और अब तक कितने लोगों का धर्मांतरण कराया गया, इसका पता लगाना है. फिलहाल हरजीत और सुनीता मसीह को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है.
हिंदू युवा वाहिनी के नेता अभिषेक तिवारी ने कहा, “हमारी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हुई. ये संगठन गरीबों को ललचाकर धर्म बदलवा रहे थे. एसआईटी से सच्चाई सामने आएगी.”
वहीं, स्थानीय कार्यकर्ता कमलेश शर्मा ने बताया, “क्षेत्र में कई परिवार प्रभावित हुए हैं. Police की कार्रवाई से लोगों में राहत है, लेकिन फंडिंग की पूरी जांच जरूरी है.”
–
एससीएच
You may also like
बिहार में परिवर्तन से जनता संतुष्ट, प्रदेश की तस्वीर बदली है : कमलजीत सहरावत
सुरेंद्र राजपूत का नीतीश पर तंज, बिहार को अचेत नहीं सचेत सीएम की जरूरत
सीएमजी का 2025 मध्य शरद गाला आज रात प्रसारित होगा
अल्फ्रेड नोबेल की 'मौत' से जुड़ी है कहानी, कई मानते हैं सच तो कइयो के लिए ये 'अनसुलझी गुत्थी'
21 लाख महिला खातों में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत भेजे गये 10-10 हजार रुपये