बीजिंग, 2 मई . 1 मई को सुबह 7:15 बजे, 106 यात्रियों को लेकर उड़ान संख्या एमयू 6863 “शांगहाई-शिगात्से” ने चीन के शांगहाई फूतोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे शीत्सांग के शिगात्से शांति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी.
यह मार्ग चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा शांगहाई से शिगात्से तक खोली गई पहली सीधी उड़ान है. यह शीत्सांग के शाखा हवाई अड्डे को शांगहाई से जोड़ने वाला पहला सीधा हवाई चैनल बन जाएगा. यह इस बात का भी प्रतीक है कि शीत्सांग को दी गई 30 वर्षों की सहायता में दोनों स्थानों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान एक नए चरण में प्रवेश कर गया है. यह शांगहाई और शीत्सांग के बीच आदान-प्रदान, बातचीत और एकीकरण के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
2025 में शीत्सांग के शिगात्से को शांगहाई की समकक्ष सहायता की 30वीं वर्षगांठ होगी. इस मार्ग को खोलने के साथ ही कई जन-हितैषी नीतियां भी लाई गई हैं. अनेक तरजीही नीतियों की शुरुआत से यात्रियों के लिए विमान से माउंट एवरेस्ट को देखना भी संभव हो गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
जाति जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, विपक्ष का दबाव का दावा झूठा : नित्यानंद राय
जब भरी सभा में औरंगजेब को वेश्या ने दुत्कारा.. हिंदू तवायफ की एक दहाड़ से कांप गया था मुग़ल बादशाह 〥
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 18 महीने का डीए एरियर, जानिए कब मिलेगा पैसा
सलूंबर में अवैध बांग्लादेशी नागरिक मिले, 27 हिरासत में
कृषि व्यापार को विकसित करने में चेंबर करेगा सहयोग : गटटानी