Bengaluru, 20 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने Saturday को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी परिवारवाद को संविधान और लोकतंत्र से ऊपर मानते हैं.
Bengaluru में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी का असल मुद्दा India का चुनाव आयोग नहीं है, बल्कि ‘ईएमआई’ है. उन्होंने कहा कि ये ईएमआई वो नहीं जो भरी जाती है.
इस ईएमआई का मतलब इंदिरा की आपातकालीन मानसिकता और इंदिरा के पोते की हकदारी वाली मानसिकता को बनाए रखना. गांधी परिवार मानता है कि परिवार तंत्र, लोकतंत्र से ऊपर है.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और इंदिरा गांधी के करीबी सहयोगी देवकांत बरुआ ने कहा था कि India इंदिरा है, इंदिरा India है’, यह परिवार आज भी उसी सोच को अपनाए हुए है, जो संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों से ऊपर परिवारवाद को रखता है.
पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि परिवार तंत्र संविधान तंत्र से ऊपर है. इसलिए अगर वे चुनाव हार जाते हैं तो चुनाव आयोग खराब हो जाता है. अगर कोर्ट में केस हार जाते हैं तो न्यायपालिका खराब है, लेकिन जब तेलंगाना में कांग्रेस चुनाव जीतती है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. Jharkhand के चुनाव परिणाम के बाद भी राहुल गांधी को कोई शिकायत नहीं होती. जम्मू-कश्मीर में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
पूनावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी Supreme court गए. कोर्ट ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को ‘निराधार’ करार दिया. उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस के शासन को ‘खटाखट गड्ढा मॉडल’ करार देते हुए इसे ‘लूट, झूठ और फूट’ का मॉडल बताया.
उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस का ‘लूट, झूठ और फूट मॉडल’ साफ दिखता है. ‘लूट’ का उदाहरण है मुडा, शराब, आवास और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें. उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया आपस में कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं और कुर्सी की लड़ाई में इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
ईरान के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
बिहार: अमोद हत्याकांड में खुलासा, पत्नी की आशिकी का विरोध करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी
चीन की पहली 8के अंतरिक्ष डॉक्यूमेंट्री, 'शनचो-13' यूके में प्रदर्शित हुई
सऊदी अरब या पाकिस्तान, रक्षा समझौते से किसको होगा ज़्यादा फ़ायदा