Lucknow, 16 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री जयवीर सिंह ने Thursday को Chief Minister योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को Political दृष्टिकोण से अहम बताया. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हर चुनावी सूबे में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की मांग है. वो एक प्रतिभाशाली राजनेता हैं. वो Political स्थिति को अपने पक्ष में करना जानते हैं.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी बिहार दौरे पर जा रहे हैं. बिहार में उनका दो जगहों पर कार्यक्रम है. ऐसी स्थिति में पूरे बिहार में उनकी चर्चा हो रही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है. बिहार की जनता ने एनडीए को एक बार फिर से जिताने का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि यह गजब की स्थिति है. कल तक यही विपक्षी दल मतदाता सूची पुनरीक्षण कराने की मांग कर रहे थे. यही विपक्षी दल वकालत कर रहे थे कि मतदाता सूची में पात्र उम्मीदवारों के नाम होने चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर Political स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए जनता का विश्वास कैसे अर्जित करें, इसलिए बेतुकी बातों का सहारा लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध कर रहे हैं. सूबे की जनता इन लोगों के चाल, चरित्र और चेहरे को समझ चुकी है. इन लोगों को इससे कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है. ये लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग ऐसा सिर्फ सत्ता में आने के लिए कर रहे हैं. लेकिन, इनके अरमान किसी भी कीमत पर पूरे होने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि बिहार में चौतरफा विकास की बयार बहे. वहां हर जगह विकास हो. वहां का कोई भी तबका विकास से संबंधित कामों को लेकर वंचित न रहे. हमारी कोशिश है कि बिहार विकसित सूची की फेहरिस्त में शुमार हो. आज की तारीख में बिहार में विकास के कई काम हुए हैं. बिहार विकास के पथ पर गति पकड़ रहा है. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार ने भी संकल्प लिया है कि बिहार में विकास के कार्य तेजी से हों. हमारी Government ने हमेशा से ही बिहार के हितों को तवज्जो दी है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
SSC CHSL Exam 2025: आने वाली है एसएससी सीएचएसएल एग्जाम की डेट, देखें कहां-कैसे मिलेगी सिटी स्लिप
उत्तर प्रदेश : राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले लगे विरोधी पोस्टर
5th Khelo India University Games: खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का राजस्थान में होगा आयोजन, डेट भी आ चुकी हैं सामने
मध्य प्रदेश समूह-2 भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण की नई तिथियाँ जारी
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब