Next Story
Newszop

'जो जीता वही सिकंदर' हुई री-रिलीज, पूजा बेदी ने फैंस से पूछा मजेदार सवाल

Send Push

मुंबई, 15 मई . 33 साल बाद फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ सिनेमाघरों में री-रिलीज की गई. यह फिल्म 22 मई 1992 को रिलीज हुई थी. दोबारा पर्दे पर आते ही फिल्म ने दर्शकों का मन मोह लिया. फिल्म का अहम हिस्सा रहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए अद्भुत एहसास है.

पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की री-रिलीज की खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”क्या अद्भुत एहसास है. मेरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और 33 साल बाद खुद को बड़े पर्दे पर देखना बेहद रोमांचक और भावनात्मक था.”

पूजा ने आगे अपने फैंस से सवाल किया और लिखा- ‘इस फिल्म का आपका पसंदीदा सीन कौन सा है?’

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक कमेंट में जवाब देते हुए फैन ने लिखा- ‘मेरा पसंदीदा सीन वह है, जब आपने शेखर को छोड़कर संजू को चुना और आप दोनों राम लाल के कैफे में चले गए.’

अन्य यूजर ने लिखा- ‘मेरा पसंदीदा सीन इस फिल्म के आखिर में दौड़ वाला है.’

बता दें कि इस फिल्म के ‘पहला नशा’ गाने में पूजा बेदी को रेड कलर की ड्रेस में कार के ऊपर पोज करते हुए दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का एक आइकॉनिक मोमेंट दोहराया. इसमें हवा नीचे से आती है और उनकी ड्रेस लहराने लगती है. इस सीन को उन्होंने शानदार तरीके से निभाया.

फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ को मंसूर अली खान ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर नासिर खान थे. इसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, मामिक सिंह और कुलभूषण खरबंदा जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

पीके/केआर

Loving Newspoint? Download the app now