Mumbai , 28 जुलाई . टीवी शो ‘सारु’ में नजर आ रहे अभिनेता पंकित ठक्कर ने सरकार के उस फैसले पर अपनी राय दी, जिसमें एएलटीटी, उल्लू, डेसीफ्लिक्स समेत 23 अन्य ओटीटी ऐप्स पर अश्लील कंटेंट के कारण प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए जिम्मेदारी का संदेश है.
पंकित का मानना है कि महिलाओं का गलत चित्रण और सनसनीखेज कंटेंट न केवल कला को कमजोर करता है, बल्कि समाज को गलत संदेश भी देता है.
फिल्म ‘मोह माया’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की रचनात्मक आजादी का सम्मान करना जरूरी है, लेकिन बच्चों और दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए एक सीमा तय करनी होगी.
उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के बाद से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कहानी या सामाजिक संदेश के बजाय सनसनीखेज कंटेंट पर जोर दिया. कई बैन हुए ऐप्स में कहानी, थीम या सोशल मैसेज का अभाव था.”
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं का गलत चित्रण और सनसनीखेज कंटेंट न केवल कला को कमजोर करता है, बल्कि समाज को गलत संदेश भी देता है. पंकित ने कहा, “कहानी समाज का एक मजबूत आईना है. हमारी जिम्मेदारी है कि इसका इस्तेमाल समाज को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि उसे प्रेरित करने और बेहतर बनाने के लिए करें.”
पंकित ने ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘दिल मिल गए’, ‘बरसातें – मौसम प्यार का’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो में अपनी अभिनय क्षमता दिखाई है. उन्होंने कहा, “दर्शकों की संख्या बढ़ाने की चाहत को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के ऊपर नहीं रखना चाहिए. यह ‘बैन’ एक चेतावनी है कि हमें जिम्मेदार और अर्थपूर्ण कंटेंट बनाने पर ध्यान देना होगा.”
उन्होंने सुझाव दिया कि पूर्ण प्रतिबंध के बजाय उन खास कंटेंट्स पर कार्रवाई होनी चाहिए जो कानूनी और नैतिक सीमाओं का उल्लंघन करते हैं. साथ ही, एक मजबूत सेल्फ-रेगुलेटरी मॉडल, स्पष्ट दिशा निर्देश, और शिकायत निवारण सिस्टम की जरूरत है. इससे भारतीय डिजिटल मीडिया का भविष्य सुरक्षित होगा.
25 जुलाई को सरकार ने 25 ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया, जिनमें उल्लू, ऑल्ट, डेसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स ऐप, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स, ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और डिजिटल मीडिया आचार संहिता नियम, 2021 के तहत गैरकानूनी और अश्लील कंटेंट को हटाना या उसकी पहुंच रोकनी होगी, ताकि भारतीय कानूनों और सांस्कृतिक मानकों का पालन हो.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि यह कदम अश्लील और गैर-कानूनी कंटेंट को रोकने के लिए उठाया गया है, जो भारतीय कानून और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है.
–
एमटी/केआर
The post महिलाओं का गलत चित्रण और सनसनीखेज कंटेंट सही नहीं: पंकित ठक्कर appeared first on indias news.
You may also like
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?
कार्टून: डर मत, आ जा
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
VIDEO: PPL फाइनल में डबल ड्रामा! पहले बाउंड्री पर चमत्कारी कैच, फिर 90 सेकंड लेट होने पर अगला बल्लेबाज टाइम्ड-आउट
Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत