बोकारो, 2 नवंबर . Jharkhand के बोकारो जिले में नकली विदेशी शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई है. Jharkhand एटीएस, बिहार मद्य निषेध इकाई और Police की ज्वाइंट टीम की ओर से Sunday को एक बड़ी कार्रवाई में Police ने इस अवैध कारोबार में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मौके से करीब 17 लाख रुपए मूल्य की अवैध विदेशी शराब, 1,563 लीटर तैयार शराब, 360 लीटर स्प्रिट, दो पैकिंग मशीनें और 13 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं.
एसडीपीओ पीके सिंह ने बताया कि छापेमारी जिले के नंदुआ स्थित गोपाल सिंह के मकान में की गई, जहां बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब का निर्माण और पैकिंग का काम चल रहा था. मौके पर कई धंधेबाजों को रंगे हाथ पकड़ा गया. Police ने वहां से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, खाली बोतलें, लेबल और रैपर भी बरामद किए.
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह Jharkhand और बिहार के कई जिलों में नकली विदेशी शराब की सप्लाई करता था. आरोपी सस्ते स्प्रिट में फ्लेवर और रंग मिलाकर नकली ब्रांड तैयार करते थे और उसे महंगे दामों पर बेचते थे.
बताया गया है कि गिरोह का नेटवर्क इतना मजबूत था कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद विदेशी शराब की सप्लाई जारी थी. ऑडी, सफारी और एंडेवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से शराब की खेप की ढुलाई की जाती थी. गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकास कुमार, सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह शामिल हैं.
गिरोह का मुख्य सरगना गोपाल सिंह फिलहाल फरार है. Police ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. यह छापेमारी चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई, जिसमें Jharkhand एटीएस और बिहार मद्य निषेध इकाई की टीमों ने अहम भूमिका निभाई.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like

राजनीति की बारीक लकीर: ललन सिंह और विजय सिन्हा के बीच दोस्ती-दुश्मनी का दिलचस्प सफर

ICC Women's ODI Rankings: वर्ल्ड चैंपियन बनकर भी स्मृति मंधाना को झटका, इस कप्तान ने छीन ली नंबर-1 पोजीशन

पटोला बनीं हिना खान तो सोनाली बेंद्रे के बदन पर लिपटे सितारे, ईशा के आगे फीकी पड़ीं अविका, रुबीना और देबिना

Yashasvi Jaiswal Century: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल ने मचाई खलबली, रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया

Money Lessons: मिडिल क्लास कैसे बन सकता है अमीर? एक्सपर्ट ने बताए काम के टिप्स, छोड़नी होंगी ये पुरानी आदतें




