jaipur, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच Rajasthan Government में मंत्री जोगाराम पटेल ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन में गहरी फूट साफ नजर आ रही है. अब तक कांग्रेस और राजद के बीच सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है और यही इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि गठबंधन में अंदरूनी मतभेद गहरे हैं.
उन्होंने कहा, “जब चुनाव सिर पर हों और अब तक उम्मीदवारों का तय न होना, यह दर्शाता है कि महागठबंधन एकमत नहीं है.”
मंत्री पटेल ने कहा कि महागठबंधन अब तक यह भी तय नहीं कर पाया है कि उसका Chief Minister उम्मीदवार कौन होगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम का चेहरा न तय होना ही बताता है कि महागठबंधन में फूट बढ़ रही है, घट नहीं रही. आने वाले दिनों में यह मतभेद और गहराएंगे.
जोगाराम पटेल ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता केवल कागजों पर है, जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के अंदर कई दल असंतुष्ट हैं और कई नेता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हैं.
पटेल ने विपक्ष के हालिया अभियानों पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने नारे बदलने और यात्राएं निकालने की कोशिश की, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है.
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के भीतर झगड़ा होना तय है. जोगाराम पटेल ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार भी विकास और स्थिरता के नाम पर एनडीए की Government बनाएगी.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा पकड़ी है और जनता उसे आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को ही वोट देगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
AUS W vs BAN W Highlights: एलिसा हीली की एक और तूफानी सेंचुरी, बांग्लादेश को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मेहनत भी नहीं करनी पड़ी
महिला विश्व कप: एलिसा हिली का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
मुंबई में डिजिटल अरेस्ट कर व्यवसायी से 58 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार
यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवम्बर को
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवम्बर को