New Delhi, 1 नवंबर . ग्लोबल स्पैनिश सेंसेशन और सिंगर-राइटर एनरिक इग्लेसियस के Mumbai कॉन्सर्ट में लोगों की दीवानगी साफ देखने को मिली. सिंगर को सुनने के लिए कॉन्सर्ट में 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे, लेकिन उसका फायदा जेबकतरों ने खूब उठाया. कॉन्सर्ट देखने आए 80 से ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी हो गए. Mumbai Police ने मामले पर जांच शुरू कर दी है.
एनरिक इग्लेसियस के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित कॉन्सर्ट में हुई चोरी के मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की जांच में जुट गई. Police ने बताया कि अब तक 80 से ज्यादा लोगों के फोन चोरी होने की शिकायत आ चुकी है. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्पैनिश सिंगर और राइटर एनरिक इग्लेसियस का Mumbai में 29 अक्टूबर को एक ही कॉन्सर्ट होना था, लेकिन कुछ ही घंटों में सिंगर के कॉन्सर्ट के सारे टिकट देखते ही देखते बिक गए और इस वजह से सिंगर का दूसरा शो 30 अक्टूबर को रखना पड़ा.
कॉन्सर्ट की टिकट वीआईपी पास के लिए 14,000 रुपए और जनरल एंट्री के लिए 7,000 रुपए से शुरू थी. दो दिन के कॉन्सर्ट में फैंस की भीड़ को सिंगर के गानों पर थिरकते हुए देखा गया. इतना ही नहीं, Bollywood के बड़े स्टार्स को भी शो में देखा गया.
एनरिक इग्लेसियस ने भी अपने social media पर फैन मूमेंट को कैप्चर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गाड़ी में बैठी लड़की Mumbai के जाम में फंसी थी, लेकिन वह गाड़ी में बैठे सिंगर को प्यार से निहार रही थी. सिंगर ने भी गाड़ी की खिड़की नीचे करके लड़की को ‘हाय’ कहा और उस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
स्पैनिश पॉप सिंगर 13 साल बाद India में कॉन्सर्ट करने के लिए आए थे और शायद इसी वजह से फैंस उन्हें लाइव देखने और सुनने का मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. सिंगर 2004 में पहली और 2012 में दूसरी बार India आए थे. उन्होंने India के कई शहरों में लाइव परफॉर्म किया था. उनके कॉन्सर्ट पुणे, Bengaluru और गुरुग्राम में हुए थे.
सिंगर को ‘किंग ऑफ लैटिन पॉप’ के नाम से भी जाना जाता है और उनके गाने फैंस को दीवाना बना देते हैं. उनके एनरिक अंग्रेजी एल्बम के गानों को बहुत पसंद किया गया था, जिसके तीन गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं.
–
पीएस/वीसी
You may also like

वॉशिंग मशीन का स्पिनर बन जाएगा 'शक्तिमान', ये टिप्स अपनाए तो तगड़ी रफ्तार से घूमने लगेगा

Air India: एयर इंडिया के कैप्टन और को-पायलट बिना जरूरी लाइसेंस उड़ा रहे थे विमान!, जानिए मामला खुलने पर विमान कंपनी क्या कह रही

SSMB29: महेश बाबू ने प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज की कास्टिंग पर लगाई मुहर, एसएस राजामौली ने बड़े ऐलान किया वादा

तेजस्वी ने क्राइम पर एनडीए को घेरा, बोले-सरकार बनते ही दो महीने में सभी अपराधी जाएंगे जेल

शिमला : नेपाल जा रहा ट्रैवलर पलटा, 29 घायल, 16 आईजीएमसी रेफर




