घाटशिला, 4 नवंबर . व्यापारी समुदाय पर Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन की एक टिप्पणी पर राज्य में सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने Monday को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister हेमंत सोरेन ने व्यापारियों पर अपमानजनक टिप्पणी की है. भारतीय जनता पार्टी इस वक्तव्य के लिए उनसे अविलंब माफी की मांग करती है.
साहू ने कहा कि मुसाबनी में आयोजित एक सभा के दौरान Chief Minister ने कहा, “व्यापारी पहले पैर पकड़ते हैं और बाद में गर्दन पकड़ते हैं.” भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यह वक्तव्य न केवल अमर्यादित है बल्कि मेहनती और ईमानदार व्यापारी समाज का अपमान भी है.
BJP MP ने कहा कि Jharkhand का व्यापारी वर्ग समाज की रीढ़ है, जिसने कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा की. उन्होंने व्यापारियों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि जब Government निष्क्रिय थी, तब यही व्यापारी गरीबों तक राशन, दवा और आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि Chief Minister का यह बयान सत्ता के अहंकार को दर्शाता है और उनके संवेदनहीन रवैये का उदाहरण है.
आदित्य साहू ने चेतावनी दी कि यदि Chief Minister ने व्यापारी समाज से माफी नहीं मांगी तो भाजपा और व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा Jharkhand Government में बालू, कोयला, लोहा और जमीन की खुलेआम लूट मची हुई है. 500 रुपए का बालू 5000 में बिक रहा है. यह सब माफिया के संरक्षण में हो रहा है और उन्हें Government का मौन समर्थन हासिल है.
साहू ने दावा किया कि Jharkhand में व्यापारी असुरक्षित हैं और रंगदारी, धमकी और वसूली के मामलों में तेजी आई है. उन्होंने कहा, “यह सब प्रदेश Government की शह पर हो रहा है. प्रशासन यदि सजग होता तो व्यापारी वर्ग भयमुक्त होकर कारोबार कर पाता.” उन्होंने कहा कि भाजपा जनता और व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी है तथा Jharkhand में ‘माफियातंत्र की Government’ के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

Airtel AGR: हमें भी राहत चाहिए... वोडाफोन-आइडिया के फैसले के बाद अब एयरटेल ने लिया फैसला, सरकार के पास जाएगी कंपनी

सीकर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट और किडनैपिंग मामले के दो फरार आरोपी गिरफ्ता

सऊदी अरब को अरबों डॉलर का F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप का प्रिंस सलमान से महा डील! हक्का-बक्का इजरायल?

आज का वृषभ राशिफल, 5 नवंबर 2025 : खर्च बढा रहेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में सुख पाएंगे

NHAI Vacancy 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी में निकली ₹1.77 लाख तक की मंथली सैलरी वाली नौकरी, जान लें पढ़ाई कितनी चाहिए




