Next Story
Newszop

रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'

Send Push

Patna, 25 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने Monday को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एनडीए सरकार और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर तीखा हमला बोला.

Patna में पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य भर में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें से अधिकांश महागठबंधन के समर्थक हैं.

रोहिणी आचार्य ने कहा, “जिस आदमी को कमल नहीं दिख रहा है, उसे मृत घोषित कर दिया गया है. हम इसी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और लालू प्रसाद यादव द्वारा संविधान के माध्यम से हमें दिए गए अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं. हम भी इस लड़ाई में सारण के लोगों के साथ शामिल होंगे.”

वहीं, बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि वह विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अगला Prime Minister बनाने के लिए काम करेंगे. हालांकि, बिहार में Chief Minister पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुप रहे.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा, “बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी Chief Minister बनें. बाकी बातें बैठक में होंगी. हम जो भी फैसला लेंगे, अभी मीडिया को नहीं बताएंगे.”

बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की अटकलों के बीच रोहिणी आचार्य ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा, “युवाओं को राजनीति में आना चाहिए. जिनके दिल में गरीबों के लिए सम्मान है, उन्हें राजनीति में जरूर आना चाहिए.”

अपने भाई तेज प्रताप यादव के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवालों का जवाब देते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा, “सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है.”

एकेएस

Loving Newspoint? Download the app now