शिरडी, 18 अक्टूबर . देशभर के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के सबसे बड़े केंद्र शिरडी के श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट में एक बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है. संस्थान के विद्युत विभाग में 76 लाख रुपए के विद्युत सामान के गबन का खुलासा लेखा परीक्षण (ऑडिट) के दौरान हुआ है. इस मामले में शिरडी Police ने संस्थान के 47 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है.
न्यायालय के आदेश पर Police ने First Information Report दर्ज की है. जांच में खुलासा हुआ कि यह बात एक साल पहले हुए ऑडिट में सामने आई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया था. प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजय बाबुताई काले ने न्याय के लिए औरंगाबाद हाई कोर्ट की खंडपीठ में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की.
न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, दिनांक 15 अक्टूबर को शिरडी Police को सभी 47 आरोपियों पर तत्काल First Information Report दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट के इस सख्त रुख के बाद ही शिर्डी Police ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई पूरी की.
एक रिपोर्ट के अनुसार, विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर साजिश रची. उन्होंने अपने अधीनस्थ विद्युत सामग्री का सही पंजीकरण नहीं किया. कई कीमती वस्तुओं को जानबूझकर ‘डेड स्टॉक रजिस्टर’ में फर्जी तरीके से दर्ज कर दिया गया, जबकि हकीकत में वे सामग्री संस्थान से गायब थीं. इस तरह, अधिकारियों-कर्मचारियों ने संस्थान को करोड़ों का आर्थिक नुकसान पहुंचाया.
Police जांच में सामने आया है कि 39 आरोपियों ने अपनी जिम्मेदारी की राशि संस्थान को चुका दी है, लेकिन 8 आरोपी पर अभी भी बकाया हैं.
फरियादी संजय काले ने इस पूरे घोटाले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत हासिल किए थे. उनकी गहन छानबीन ने विद्युत विभाग में चल रही गैरव्यवस्था, फर्जी प्रविष्टियां और सामग्री की हेराफेरी का पूरा ब्यौरा सामने ला दिया. स्थानीय स्तर पर शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने पर उन्हें अंततः उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
कोर्ट के आदेश पर First Information Report दर्ज होने के बाद, शिरडी Police ने दस्तावेजों, ऑडिट रिपोर्टों और जवाबदेही की समीक्षा के लिए एक टीम का गठन किया है.
इस घटना ने ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों और उनकी निगरानी प्रणाली के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है कि अब उन्हें आर्थिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कड़ाई से लेखापरीक्षण लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
–
एसएके/एएस
You may also like
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन उसी को बना` लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
सर सैयद अहमद खाँ जिन्होंने तीखे विरोध के बीच की थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना - विवेचना
नो किंग्स: अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू, हजारों की तादाद में जुटे लोग
अयोध्या में दीपोत्सव की धूम: भक्तों का उत्साह और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट` लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड