पटना, 13 जुलाई . केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर पुलिस ने आरोपी को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. आरोपी की पहचान जिले के भीड़हा गांव के रहने वाले मोहम्मद मेराज (21) के रूप में हुई है.
युवक की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस ने युवक को पटना साइबर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की जानकारी इकट्ठा कर रही है कि मेराज ने किसके कहने पर चिराग पासवान को धमकी दी थी.
साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के पास से मोबाइल जब्त किया गया है. मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी बरामद की गई है, साथ ही वह कमेंट भी पाया गया है, जिसके माध्यम से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को पटना साइबर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
डीएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के पेट्रोलियम के जरिए साहिल सफीक नामक एक यूजर मिला, जिसमें उसने कमेंट किया था कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार है. इसके बाद मोहम्मद सफीक से साइबर पुलिस ने पूछताछ की तो इस युवक के बारे में पता चला, जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी बेगूसराय के तेघड़ा से की गई.
बता दें कि 11 जुलाई को इंस्टाग्राम के माध्यम से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
दरअसल, चिराग पासवान को यूट्यूब पर दक्षा प्रिया के एक इंटरव्यू के पोस्ट कमेंट में टाइगर मिराज नामक यूजर ने 20 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने इस मामले में समस्तीपुर साइबर थाने में आवेदन दिया था. हालांकि, इस मामले में पटना साइबर थाने में पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी, जिस कारण समस्तीपुर में मामले को लेकर एक सन्हा दर्ज किया गया था.
–
पीएसके/केआर
The post चिराग पासवान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंधˈ
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तकनीकी वजहें पूरी तरह स्पष्ट नहीं : विशेषज्ञ रंधावा
आरपीएफ ने दो मानव तस्करों को किया गिरफ्तार, छह नाबालिग रेस्क्यू
Aankhon Ki Gustaakhiyan: Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य