New Delhi, 7 अगस्त . भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद राजनीतिक घमासान मचा है. Thursday को समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो रही है. कहीं ना कहीं हमारा भारत संकट में है और देश चौतरफा घिरा है.
दिल्ली में अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार विदेश नीति पर पूरी तरह विफल रही है. किसान के हितों के लिए वादा किया था, लेकिन किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है. जिस तरह पाबंदियां लग रही हैं, कहीं ना कहीं हमारा देश और अर्थव्यवस्था संकट में है. किसान और नौजवान भी संकट में है. भारत चौतरफा घिर गया है.”
अमेरिकी टैरिफ के दबाव में भारत ने झुकने से इनकार कर दिया है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से रिश्ते भारत को रखने ही पड़ेंगे.
उन्होंने कहा, “अमेरिका के साथ रिश्ते आज के नहीं हैं, यह बहुत पहले से रहे हैं. उन रिश्तों को मजबूत कैसे किया जाए, इस दिशा में काम होना चाहिए. कारोबारी और किसानों के हितों में सोचना चाहिए.” सपा प्रमुख ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, “सोचने की बात है कि आज सरकार को यह क्यों कहना पड़ रहा है? यह दुखद है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के Chief Minister को भी जरूर लेकर जाएं, क्योंकि वह नाम बदलने में आगे हैं और हो सकता है वह चीन का भी नाम बदल दें.”
इस दौरान, अखिलेश यादव ने ‘ग फॉर गधा’ वाली टिप्पणी पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया. सपा प्रमुख ने कहा, “ग फॉर गरीब भी तो हो सकता है, हम लोग गरीबों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’ है, हो सकता बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’ होता हो.”
–
डीसीएच/
The post ‘भारत चौतरफा घिरा, विदेश नीति विफल’, अमेरिकी टैरिफ के बाद अखिलेश यादव का हमला appeared first on indias news.
You may also like
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णुˈ पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
मोतीलाल ओसवाल ने अपने पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल, HDFC Bank समेत इन 6 स्टॉक को दी जगह तो इन्हे किया बाहर
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलतीˈ कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक
पेट की चर्बी बढ़ना कितना ख़तरनाक है, इस पर क़ाबू पाने के लिए आज़मा सकते हैं ये उपाय
1000 रुपये में देता है एक कपˈ चाय, इसके बाद भी चाय के ठेले पर रोज लगती है हजारों की भीड़, जानिए क्या है इस 'गोल्डन टी' का राज़