पटना, 18 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Friday को बिहार दौरे पर पहुंच गए हैं. वे अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात प्रदेश को देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार का बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य है.
Chief Minister नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के मोतिहारी पहुंचने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा.”
उन्होंने आगे लिखा, “बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है. आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है. राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी.”
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा, “पीएम मोदी को बिहार के हित में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हृदय से आभार एवं अभिनंदन.”
बता दें कि पीएम मोदी Friday को महात्मा गांधी की कर्मस्थली मोतिहारी पहुंच गए हैं. यहां वे गांधी मैदान में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्हें सुनने के लिए 20 से अधिक विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में पहुंचे हैं.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, “बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.”
–
एमएनपी/एफएम
The post बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य : सीएम नीतीश कुमार first appeared on indias news.
You may also like
टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना भारत की बड़ी जीत: रक्षा विशेषज्ञ
गाजियाबाद: केएफसी आउटलेट बंद कराने पर पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
Vivo X300 Pro 5G की पहली झलक आई सामने, कैमरा और बैटरी में सबको छोड़ेगा पीछे!
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान˚
सोनीपत: अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान से ट्रैफिक को राहत