Patna, 7 सितंबर . बिहार में महिला रोजगार योजना की औपचारिक शुरुआत हुई. इस मौके पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि यह कदम बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि Chief Minister नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने तय किया है कि राज्य की 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़कर बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा.
सम्राट चौधरी ने Sunday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस बेटी को Chief Minister नीतीश कुमार ने 20 साल पहले साइकिल और पोशाक देकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया था. आज वही बेटी 30-35 साल की होकर मां बन चुकी है. अब उसकी आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता के लिए Chief Minister रोजगार का अवसर देने जा रहे हैं. यह सिर्फ रोजगार देने की योजना नहीं, बल्कि बिहार में उद्योग खड़ा करने का एक बड़ा लक्ष्य है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के तहत करीब 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं को रोजगार के लिए सहयोग मिलेगा. इस दिशा में महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी, जिसमें सितंबर से ही 10 हजार रुपए की पहली किस्त दी जाएगी ताकि महिलाएं स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकें और अपने परिवार को आगे बढ़ा सकें.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जीविका दीदियों के ग्रुप ने बिहार में महिलाओं को समृद्धि का प्रतीक बना दिया है. महिलाएं उद्योग चला रही हैं और अब इस नई योजना से उन्हें और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि जैसे नीतीश कुमार ने बच्चियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया था, वैसे ही अब रोजगार के क्षेत्र में मदद करके उन्हें फिर से प्रोत्साहित कर रहे हैं.
महिला रोजगार योजना पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर उप Chief Minister ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही है बिना आधार के सवाल उठाना. लालू यादव की पार्टी राजद और कांग्रेस का इतिहास सबको पता है. लालू यादव ने 15 साल बिहार को लूटा और उससे पहले 40 साल कांग्रेस ने. जनता इनके बारे में सब जानती है.
कश्मीर में अशोक स्तंभ से जुड़े विवाद पर सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारत और बिहार की अस्मिता पर हमला है. उन्होंने कहा कि पहले Prime Minister का अपमान, फिर बिहार का अपमान और अब अशोक स्तंभ का अपमान किया गया. कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस पर आक्रोश है. अशोक स्तंभ पर हमला बिहार के गौरव और भारत की आत्मा पर प्रहार है. जिस तरह वहां के Chief Minister ने बयान दिया, वह शर्मनाक है. यह वही मगध की धरती है, जिसकी राजधानी कभी कश्मीर हुआ करती थी. ऐसे में अशोक स्तंभ का अपमान दरअसल बिहार का भी अपमान है.
–
पीएसके
You may also like
किरायेदारों के अधिकार: जानें नए नियम और प्रावधान
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर