उदयपुर, (Udaipur Kiran News). उदयपुर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर 2025 को राजदर्शन होटल के बाहर आम रोड पर हुई तलवारबाजी और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस कार्रवाई के बाद पुलिस पर मानवाधिकारों के हनन के आरोप भी लग रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने इस गैंगवार की घटना के बाद एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 123/2025 धारा 189(2), 126(2), 115(2), 109(1) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट तथा प्रकरण संख्या 124/2025 धारा 189(2), 126(2), 109(1) बीएनएस में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की.
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला Superintendent of Police योगेश गोयल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. उनके निर्देश पर अतिरिक्त Superintendent of Police (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी (नगर पश्चिम) कैलाश चंद्र के सुपरविजन में थानाधिकारी राजूदेवी राज (हाथीपोल), डीएसटी और घण्टाघर थाना की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद राहिल उर्फ बोहरा, दानिश उर्फ आतंक, मोहम्मद नदीम उर्फ निन्दो, साकीर उर्फ टईया और माजिद उर्फ मच्छी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी घटना के बाद फरार थे और बीती रात पहचान छिपाने के लिए महिलाओं के वेश में घूम रहे थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई.
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहिल उर्फ बोहरा और शाहरुख के खिलाफ थाना गोवर्धन विलास में महिला से छेड़छाड़ का मामला पहले से दर्ज है. 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुनबी के मौके पर राजदर्शन होटल के सामने राहिल और उसके साथियों ने तबरूक का काउंटर लगाया था. इसी दौरान नाजिब और मलिक वहां पहुंचे और राहिल के दोस्त शाहनवाज उर्फ चन्निया से विवाद हो गया. इसके बाद राहिल और मलिक के बीच पार्किंग को लेकर भी झगड़ा हुआ, जो आगे चलकर गैंगवार में बदल गया.
दोनों गैंग्स ने रंजिश के चलते अपने-अपने सदस्यों को बुलाकर तलवार और अवैध पिस्टल से एक-दूसरे पर हमला किया. इस दौरान रोड पर तलवारबाजी और फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई थी.
जानकारी अनुसार मानवाधिकार के उल्लंघन में आते है यह तथ्यहालांकि पुलिस ने अपराधियों को पकड़कर सराहनीय कार्य किया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने गिरफ्तारी के दौरान अपनी सीमाएं लांघ दीं. पुलिस ने जो कृत्य किया है वो आरोपियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर फोटो वायरल किए ऐसा बोला जा रहा है ओर वीडियो में दिख भी रहा है . इस घटना पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं — कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया, वहीं मानवाधिकार की रक्षा करने वाले कार्यकर्ताओं ने इसे पुलिस की बर्बरता और मानवाधिकारों उल्लंघन करार दिया है.
गिरफ्तार आरोपी:
मोहम्मद राहिल पुत्र खलील अहमद, निवासी महावतवाड़ी, कीकर की गली, घण्टाघर, उदयपुर.
दानिश उर्फ आतंक सिलवाट पुत्र निजामुद्दीन, निवासी सिलावटवाड़ी, उपर की मस्जिद, थाना घण्टाघर, उदयपुर.
मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद अकरम, निवासी उपर की मस्जिद, सिलावटवाड़ी, थाना घण्टाघर, उदयपुर.
साकीर मोहम्मद पुत्र स्व. नूर मोहम्मद, निवासी सिलावटवाड़ी, नीम का चौक, हाथीपोल, उदयपुर.
माजिद खान पुत्र स्व. नूर मोहम्मद, निवासी सिलावटवाड़ी, नीम का चौक, हाथीपोल, उदयपुर.
You may also like

दिल्ली में GRAP-III लागू, इन डीजल-पेट्रोल गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री

8 से 12 नवंबर तक की डेट, कश्मीर-फरीदाबाद के 25 लोगों का नाम, 'आतंक के डॉक्टरों' की डायरी से 5 सनसनीखेज खुलासे

हमदर्द बनकर विदेश में पढ़ने वालीं लड़कियों का ब्रेनवॉश, कई बार जा चुकी कश्मीर, डॉ. शाहीन सिद्दीकी के खुलने लगे राज

सबसे खौफनाक दिन, मेरी भूख ही मर गई... रोंगटे खड़े कर रही दिल्ली ब्लास्ट पर एंबुलेंस ड्राइवर्स की आंखों देखी

महिमा चौधरी की बेटी एरियाना स्कूल में 'कंगना तेरा नी' पर चुपके से बना रही थीं रील, फिर जो हुआ सब कैमरे में कैद




