New Delhi, 25 अक्टूबर . India के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सीजेआई) बी.आर. गवई अपनी आधिकारिक यात्रा पर भूटान में हैं. यहां उन्होंने Saturday को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की. एक दिन पहले उन्होंने Friday को Prime Minister दाशो शेरिंग तोबगे से भेंट की थी.
सीजेआई कार्यालय के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश गवई ने इन उच्चस्तरीय बैठकों के दौरान India और भूटान की न्यायपालिकाओं के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की और दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण और ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
मुख्य न्यायाधीश ने भूटानी न्यायपालिका को प्रौद्योगिकी एकीकरण, क्षमता निर्माण और ज्ञान-साझाकरण के क्षेत्रों में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि India की न्यायपालिका न्यायिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने में डिजिटल परिवर्तन के अनुभवों को भूटान के साथ साझा करने को तत्पर है.
न्यायमूर्ति गवई ने अपनी यात्रा के दौरान जेएसडब्ल्यू स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों और संकाय सदस्यों से भी संवाद किया. इस अवसर पर महारानी राजकुमारी सोनम देचेन वांगचुक और भूटान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नोरबू शेरिंग भी उपस्थित थे.
गवई ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कानूनी शिक्षा का उद्देश्य केवल विधिक ज्ञान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि करुणा, नैतिकता और न्याय के मूल्यों को आत्मसात करना भी है. उन्होंने भविष्य के न्यायविदों से आग्रह किया कि वे समाज के प्रति संवेदनशील और न्याय के आदर्शों के प्रति समर्पित रहें.
मुख्य न्यायाधीश गवई ने भारत-भूटान के न्यायिक संबंधों को और सुदृढ़ करते हुए घोषणा की कि India के सर्वोच्च न्यायालय में विधि क्लर्क के दो पद प्रत्येक वर्ष भूटान के विधि स्नातकों को प्रदान किए जाएंगे. यह कदम दोनों देशों की न्यायपालिकाओं के बीच शैक्षणिक साझेदारी और पेशेवर सहयोग को बढ़ावा देने की एक सतत पहल का हिस्सा है.
India और भूटान के बीच दशकों पुराने विश्वास, साझेदारी और आपसी सम्मान पर आधारित संबंधों को रेखांकित करते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि न्यायिक सहयोग दोनों देशों के लोकतांत्रिक और संस्थागत संबंधों को नई दिशा देगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

वनडे में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय बने रोहित शर्मा, सूची में इन खिलाड़ियों का नाम –

प्रभास की नई फिल्म 'फौजी' का पहला पोस्टर हुआ जारी, जानें इसके खासियतें!

एनडीए में कोई परिवारवाद नहीं : भाजपा प्रवक्ता अफजल शम्सी

संगीत समारोह के लिए सोनू निगम पहुंचे कश्मीर, मोहम्मद रफी को देंगे श्रद्धाजंलि

नीट एस्पिरेंट की कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश




