Patna, 3 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने Wednesday को कहा कि बिहार की धरती से Prime Minister Narendra Modi पर अमर्यादित टिप्पणी से यहां के लोग मर्माहत हैं. आश्चर्य है कि इस घटना को लेकर अब तक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने खेद तक व्यक्त नहीं किया, यह दर्शाता है कि इनके पास न संस्कार है और न संस्कृति का ख्याल है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन को इस घटना की कीमत चुकानी पड़ेगी. वैसे, राहुल गांधी से खेद की उम्मीद भी नहीं है क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने देश के पीएम के लिए तू-तड़ाक की भाषा बोली है.
उन्होंने आगे कहा, “आने वाले विधानसभा चुनाव में जंगलराज और मंगलराज के बीच की लड़ाई होगी. सुशासन और कुशासन, सामाजिक समरसता बनाम जातीय उन्माद, सदाचार बनाम भ्रष्टाचार, विकास बनाम विनाश तथा सनातन बचाने और मिटाने वालों के बीच लड़ाई होगी. इस दौरान जो माहौल बनेगा उसका परिणाम होगा कि महागठबंधन की हालत 2010 से भी बदतर होने वाली है.”
अनिल शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने जीवनकाल में कभी पीएम नहीं बनने वाले हैं. राहुल गांधी ने अपने आचरण से अपना व्यक्तित्व और सम्मान खो दिया है.
भाजपा नेता ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ की बात करना उनका बहाना है, उनकी योजना देश में अराजकता फैलाकर बांग्लादेश बनाना है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव राष्ट्रविरोधी और सनातन विरोधी ताकतों के इशारों पर देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं. उन्हें राष्ट्र सम्मान से कोई मतलब नहीं है.
इस दौरान उन्होंने एनडीए महिला मोर्चा के चार सितंबर के ‘बिहार बंद’ के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की. इस प्रेस वार्ता में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन और मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडेय भी उपस्थित रहे.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
सीपीएल 2025: सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ में बनाई जगह
सड़क` किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
राजस्थान के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कई जगह जनजीवन प्रभावित
Chandra Grahan 2025:जब लगे साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, तो गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
भारत` में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड