रांची, 7 मई . पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने स्वागत किया है. हर किसी ने भारत माता और हिंद के जयघोष के साथ सेना के शौर्य और पराक्रम का अभिनंदन किया है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह नया भारत है. जहां आप जैसा चाहते हैं, वैसा ही होता है. पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने, भारत की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला, न्याय हुआ. जय हिंद! जय हिंद की सेना!! भारत माता की जय!!”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- जय हिंद!
झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि आतंकवादियों की बची-खुची जमीन को भी अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है. भारतीय सेना ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उनके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जाएगा.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर “जय हिंद” लिखकर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, “कांग्रेस के दबाव में पाकिस्तान के विरुद्ध हुआ ऑपरेशन सिंदूर. हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया है.
बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार नौ ठिकानों को निशाना बनाया.
अंसारी ने रक्षा मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए आगे लिखा, “इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया. इसका उद्देश्य केवल उन आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रची जा रही थी.”
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने से कहा कि हमारी पूरी पार्टी भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई के समर्थन में खड़ी है. पहलगाम घटना के बाद पूरा देश शोक में था. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि केंद्र सरकार के हर निर्णय में हम केंद्र सरकार के साथ रहेंगे और सशस्त्र बल जो भी कार्रवाई करेगा, उसका हम एकजुटता के साथ समर्थन करेंगे. ठाकुर ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. पाकिस्तान को इस पर खुश होना चाहिए कि वह आतंकवाद के विरुद्ध एक्शन नहीं ले पाता था. उसे हमने मदद की है.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
एक फोन करते ही और हैलो करते ही खाते से पैसे उड़ गए! ठगी का शिकार हुए गांव के सरपंच व सचिव “ ˛
शादी के मंडप में दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन हुई शर्म से लाल, जानकर उड़ जाएंगे होश ˠ
पाकिस्तान में प्रेम के लिए धर्म परिवर्तन: बादल की कहानी
तिब्बत में बहुपति विवाह की अनोखी परंपरा
60 साल के ससुर पर आया बहू का दिल, पति को तलाक देकर रचा ली शादी, बताई ये वजह ˠ