पुणे, 27 सितंबर . बीएसएनएल ने Saturday से अपने मोबाइल के ग्राहकों के लिए 4जी सेवा की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे के हाथों किया गया. इस मौके पर उपChief Minister शिंदे ने कहा कि आज से शुरू की गई इस 4जी सेवा के द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन, टेलीमेडिसिन, एंटरटेनमेंट, और वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.
उपChief Minister शिंदे ने यह भी कहा कि देश के Prime Minister Narendra Modi के सहकार्य से बीएसएनएल की यह 4जी सेवा 30,000 गांवों तक पहुंचाई जाने वाली है, जिससे हमारा देश अब विश्व में पांचवे स्थान पर होगा. इस 4जी सेवा के माध्यम से हमारे देश ने विश्व महासत्ता बनने के लिए अपना और एक कदम आगे बढ़ाया है.
राज्य में बाढ़ के हालत और उन्हें दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर उपChief Minister शिंदे ने कहा कि अचानक आई बाढ़ के पानी से Maharashtra के किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है, जिसमें ज्यादा नुकसान मराठवाड़ा में हुआ है, जिसका जायजा हमारे Chief Minister और अन्य मंत्रियों ने लिया है. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी उन पीड़ित किसानों के साथ हैं. राज्य Government के द्वारा जल्द ही उन्हें जो भी मदद हो उपलब्ध करवाई जाएगी.
Maharashtra के किसानों के लिए केंद्र Government से भी आर्थिक मदद ली जाएगी, जिसके लिए Chief Minister और हमने देश के गृहमंत्री अमित शाह को एक निवेदन दिया है, जिसमें पीड़ित किसानों के लिए हमने उनसे आर्थिक मदद भी मांगी है. इतना ही नहीं, कल शाम Chief Minister देवेंद्र फडणवीस पीएम Narendra Modi से भी मिले हैं और Maharashtra की स्थिति की उन्हें जानकारी दी.
इस मौके पर शरद पवार पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि कुछ लोग घर में बैठे हैं, उन्हें यह पता नहीं है कि बाहर माहौल क्या है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचना जरूरी होता है. किसानों के आंसू देखकर कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने मुश्किल हैं.
Maharashtra के पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे द्वारा सहायता राशि को लेकर किए गए सवाल पर शिंदे ने कहा कि फिलहाल हम घर की मरम्मत, किसानों के बह गए जानवर और लोगों की मौत को लेकर राज्य Government द्वारा आर्थिक मदद दे रहे हैं. Maharashtra में जहां-जहां बड़ा नुकसान हुआ है वहां-वहां मदद को लेकर उचित फैसला किया जाएगा.
शिंदे दे ने कहा कि यह मुश्किल वक्त राजनीति का नहीं, किसानों के साथ खड़े रहने का है. चाहे जो भी हो, दीपावली से पहले किसानों के हाथों तक आर्थिक मदद पहुंचे, यह Government की मंशा है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
Aadhaar Card में अलग अलग चीजें अपडेट कराने पर अलग अलग लगता है शुल्क, जानें कब देना होता है कितनी शुल्क
Sharadiya Navratri 2025: महानवमी के दिन आप भी जरूर करें ये छोट छोटे उपाय, मिलेगा इसका लाभ
1 अक्टूबर से बदला UPI का नियम, Gpay-PhonePe पर नहीं कर पाएंगे ये काम
मध्य प्रदेश में अगले चार दिन बारिश के आसार, अक्टूबर में दिन में गर्मी और रात में ठंड का होगा अहसास
मुख्य सचिव से सेवानिवृत्ति के बाद प्रबोध सक्सेना बने हिमाचल बिजली बोर्ड के अध्यक्ष, तीन साल के लिए नियुक्ति