Next Story
Newszop

पीएम मोदी का स्वदेशी संदेश हर भारतीय को प्रेरित करता है: मालिनी अवस्थी

Send Push

New Delhi, 31 अगस्त . प्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने Prime Minister Narendra Modi के ‘स्वदेशी अपनाओ’ संदेश की सराहना की. उनका कहना है कि आज जब Prime Minister देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने की अपील करते हैं, तो यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि भारत को मजबूत बनाने का रास्ता भी है.

से बात करते हुए मालिनी अवस्थी ने कहा कि Prime Minister मोदी ने ‘मन की बात’ में जो बात कही, वह हर भारतीय को अपने आत्मसम्मान को पहचानने के लिए प्रेरित करती है.

उन्होंने कहा, “स्वदेशी अपनाने का, स्वदेशी होने का और देश के प्रति स्वाभिमान जगाने का जो संदेश दिया गया है, मुझे लगता है कि यही असली नेतृत्व है. यही सच्चा नेता है, जो राष्ट्र का स्वाभिमान जगाए और एक-एक नागरिक को यह विश्वास दे कि वह कर सकता है.”

उन्होंने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा देश है, हमारी जनसंख्या विशाल है, हमारे पास संसाधन हैं, हुनर है, तकनीक है और सबसे बड़ी बात, हमारे पास नई सोच रखने वाले युवा हैं. ऐसे में हमें किसी और के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है.

मालिनी अवस्थी ने Prime Minister के ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘हैंडलूम डे’ पर दिए गए संदेशों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब Prime Minister हैंडलूम डे पर कहते हैं कि ‘स्वदेशी अपनाओ’, तो वे सिर्फ कपड़ों की बात नहीं कर रहे होते, वे आत्मनिर्भर बनने की सोच की बात भी कर रहे होते हैं.

Prime Minister Narendra Modi और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर भी मालिनी अवस्थी ने कहा, “Prime Minister जी की जिनपिंग के साथ तस्वीर बहुत सुखद है. मुझे हमेशा से लगता है कि भारत और चीन स्वाभाविक पड़ोसी हैं. अगर भारत-चीन एक साथ आएं, तो पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी.”

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत-चीन संबंध केवल व्यापार तक सीमित न रहें, बल्कि लंबे समय तक स्थिर और मजबूत बने रहें. मालिनी अवस्थी का मानना है कि स्वदेशी अपनाना और पड़ोसियों के साथ मजबूत रिश्ते बनाना ही आज के भारत की असली जरूरत है.

पीके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now