New Delhi, 24 अक्टूबर . ऐड गुरु पीयूष पांडे के निधन पर Friday को केंद्रीय मंत्रियों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया.
Union Minister पीयूष गोयल ने कहा कि पद्मश्री विजेता पीयूष पांडे के निधन पर अपनी उदासी को जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.
Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एडवरटाइजिंग की दुनिया में एक महान हस्ती, उनकी क्रिएटिविटी ने कहानी कहने के तरीके को फिर से परिभाषित किया और हमें यादगार और हमेशा याद रहने वाली कहानियां दीं.”
उन्होंने पांडे को लेकर कहा कि वे उनके एक ऐसे दोस्त थे, जिनकी चमक उनकी सच्चाई, गर्मजोशी और हाजिरजवाबी में दिखती थी.
Union Minister गोयल ने लिखा, “मैं हमेशा उनके साथ हुई अपनी दिलचस्प बातचीत को याद रखूंगा. वह अपने पीछे एक खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे भरना मुश्किल होगा. उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति!”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीयूष पांडे के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ.
वित्त मंत्री ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “वह भारतीय एडवरटाइजिंग के एक दिग्गज और लेजेंड थे, उन्होंने रोजमर्रा के मुहावरों, देसी हास्य और सच्ची गर्मजोशी के साथ कम्युनिकेशन के तरीके को ही बदल दिया. मुझे उनसे कई मौकों पर बातचीत करने का मौका मिला.”
वित्त मंत्री ने आगे लिखा कि उनके परिवार, दोस्तों और पूरी क्रिएटिव बिरादरी के प्रति मेरी दिली संवेदनाएं. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पांडे को लेकर कहा कि एक ऐसे इंसान थे, जिन्होंने ऐड इंडस्ट्री पर बहुत बड़ी छाप छोड़ी.
उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे जो सबसे ज्यादा याद रहेगा, वह उनके बनाए हुए कैंपेन या उनके बनाए हुए ब्रांड्स नहीं, बल्कि उनकी दिल खोलकर हंसी और जिंदगी को लेकर उनका जबरदस्त जोश होगा. अलविदा, मेरे दोस्त. तुमने हम सबकी जिंदगी को बेहतर बनाया.”
पूर्व Union Minister और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने पीयूष पांडे को India के सबसे बेहतरीन कहानीकारों में से एक बताया.
उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “उन्होंने हमें सिखाया कि इमोशन ही क्रिएटिविटी की सबसे सच्ची भाषा है. उनके शब्दों ने ब्रांड्स को इंसान जैसा बनाया और आइडियाज को अमर कर दिया. एक ऐसे लेजेंड को अलविदा, जिन्होंने हमें महसूस कराया, सोचने पर मजबूर किया और हंसाया.”
–
एसकेटी/
You may also like

जैकी श्रॉफ ने मन्ना डे और जीवन को किया याद, हिंदी सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप

अभिमन्यु मिथुन बर्थडे: एक ओवर में 5 विकेट लेने वाला इकलौता भारतीय गेंदबाज

Female Doctor Commits Suicide In Maharashtra : महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर ने हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या, सब इंस्पेक्टर पर लगाया रेप का आरोप

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : अरुण भारती

टाइटन कंपनी के शेयर ने तोड दी हदें, स्टॉक का प्राइस 115 रुपए और गिर सकता है? देखिये निफ्टी 50 के इस स्टॉक को कैसे ट्रेड करें




