गुवाहाटी, 20 सितंबर . असम Government ने जुबीन के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर Sunday को सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरसजाई स्टेडियम) में रखा जाएगा.
प्रसिद्ध गायक, Actor और फिल्म निर्माता जुबीन गर्ग (52) का Friday को सिंगापुर में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान लेजरस आइलैंड पर तैरते हुए उन्हें दौरा पड़ा. सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाते समय दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पत्नी गारिमा साइकिया गर्ग ने बताया कि जुबीन को पहले भी दौरा पड़ चुका था, लेकिन इस बार बच न सके. पोस्टमॉर्टम Saturday को हुआ.
असम में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित है. इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम या उत्सव नहीं होगा. मुख्य सचिव ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट शेयर कर कहा, “असम Government अत्यंत दुःख के साथ सूचित करती है कि जीवन से भी महान कलाकार, सांस्कृतिक प्रतीक, फिल्म निर्माता और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर Sunday को सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरसजाई स्टेडियम) में मित्रों, अनुयायियों और प्रशंसकों के अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा. सभी से अनुरोध है कि वे असम के प्रिय सपूत की अंतिम यात्रा को गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने और उसे सदैव स्मरण रखने योग्य विदाई बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें.”
इससे पहले Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने भी जुबीन गर्ग के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया था. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “जुबीन का असम के लिए महत्व शब्दों से परे है. वे बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी. उनकी आवाज लोगों को ऊर्जा देती थी, संगीत सीधे मन और आत्मा से जुड़ता था. उन्होंने ऐसा शून्य छोड़ा जो कभी न भरेगा.” उन्होंने जुबीन को ‘असम का पसंदीदा रॉकस्टार’ कहा और ‘शांति से आराम करो’ की कामना की थी.
–
एससीएच
You may also like
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
एटली के जन्मदिन पर भावुक हुई उनकी पत्नी प्रिया, कहा- खुशकिस्मत हूं तुम्हें अपना कह सकती हूं
बटाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागालैंड के कोहिमा से दो आरोपी गिरफ्तार
'पहले बेंगलुरु का सामान यूरोप से होकर पहुंचता था हैदराबाद,' पीएम ने बताई जीएसटी सुधारों की अहमियत
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत और पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI