Mumbai , 3 नवंबर . Mumbai के पवई इलाके में हुए चर्चित रोहित आर्या बंधक कांड और उसके बाद हुए एनकाउंटर केस में एक नया मोड़ सामने आया है. जानकारी के अनुसार, Mumbai क्राइम ब्रांच अब Maharashtra के पूर्व मंत्री और शिवसेना विधायक दीपक केसरकर का बयान दर्ज करने की तैयारी में है.
Mumbai Police के अनुसार, घटना के दिन जब रोहित आर्या ने पवई में बच्चों को बंधक बना रखा था, उस समय Police ने हालात को संभालने के लिए दीपक केसरकर से संपर्क किया था. Police ने उनसे आरोपी रोहित आर्या से बात करने का अनुरोध किया था, लेकिन केसरकर ने बातचीत करने से इनकार कर दिया था.
Police की मानें तो, दीपक केसरकर का इस मामले में सीधा नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से संबंध सामने आया है. इसी कारण क्राइम ब्रांच अब उनका बयान दर्ज कर यह समझने की कोशिश करेगी कि उस दिन उन्होंने बातचीत से इंकार क्यों किया और क्या उन्हें आरोपी से पहले से कोई जानकारी थी. इस मामले में आरोपी के परिवार ने अभी तक Police को कोई बयान नहीं दिया है.
गौरतलब है कि यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब पवई के एक अपार्टमेंट में रोहित आर्या ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया था. कई घंटों की मशक्कत के बाद Police ने एनकाउंटर में रोहित आर्या को ढेर कर दिया था. आरोपी रोहित आर्या ने बच्चों को बंधक बनाने की योजना का कदम 2 करोड़ रुपए की वसूली के लिए उठाया था, जो उसने Maharashtra के पूर्व मंत्री दीपक केसरकर के कार्यकाल के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के लिए एक परियोजना के तहत किया था.
इस घटना को Police ने बयान जारी कर बताया कि पवई स्थित आरए स्टूडियो में हुई एक नाटकीय गोलीबारी में गोली लगने से आर्या की मौत हो गई. उसने Thursday दोपहर करीब 1.45 बजे 17 किशोर अभिनय ऑडिशन देने वालों सहित 19 लोगों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा था.
–
पीएसके
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो एकदम डॉल जैसी




