Next Story
Newszop

झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र 22 अगस्त से होगा शुरू

Send Push

रांची, 14 अगस्त . झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से Thursday 14 अगस्त को इसका औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया.

यह झारखंड की छठी विधानसभा का तीसरा सत्र होगा. इससे पहले, झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक बुलाया गया था, लेकिन 4 अगस्त 2025 को पूर्व Chief Minister और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था, जिसके कारण सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (साइन डाई) करना पड़ा था.

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पूरक सत्र कुल सात दिनों का होगा. पहले दिन, यानी 22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का सदन में उपस्थापन होगा. इसके बाद शोक प्रकाश किया जाएगा, और उसके उपरांत सदन को स्थगित कर दिया जाएगा. सत्र के अगले दो दिन, 23 और 24 अगस्त, Saturday और Sunday होने के कारण सदन में अवकाश रहेगा. सत्र की कार्यवाही 25 अगस्त, Monday से फिर शुरू होगी. इस दिन सदन का प्रारंभ प्रश्नकाल से होगा.

इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद होगा, जिसके बाद मतदान कराया जाएगा. अगले दिन, 26 अगस्त, Tuesday को भी सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी. इसके बाद राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे. 27 अगस्त, Wednesday को सदन का अवकाश रहेगा. 28 अगस्त, Thursday को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे. इसके बाद गैर सरकारी सदस्यों का कार्य होगा, जिसमें गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे.

इस सत्र में झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन ने देश में मतदाता सूची के एसआईआर के विरोध में प्रस्ताव पारित करने की तैयारी की है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की मुठभेड़ में मौत, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है.

एसएनसी/डीएससी

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now