New Delhi, 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को चीन के हांगझोउ में महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी.
Prime Minister ने एक्स पर लिखा, “हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उन्हें बधाई. उनका दृढ़ संकल्प और टीम भावना अद्भुत है. आने वाले समय के लिए उन्हें शुभकामनाएं.”
भारतीय महिला हॉकी टीम ने हांगझोउ में आयोजित महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में मेजबान चीन से 1-4 से हारकर रजत पदक जीता. India के लिए नवनीत कौर (1′) ने गोल किया. चीन के लिए कप्तान ओउ जिक्सिया (21′), ली होंग (40′), जू मीरॉन्ग (51′) और झोंग जियाकी (53′) ने गोल किया.
India ने फाइनल में पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बनाकर मजबूत शुरुआत की. एक गोल से पिछड़ने के बाद चीन ने अपनी गति बढ़ा दी और पहले हाफ में जोरदार हमले किए. चौथे मिनट में उन्हें पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे सुनलिता टोप्पो ने गोललाइन ब्लॉक करके रोका और फिर गोलकीपर बिचु देवी ने गोल बचाया. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 1-0 से आगे थी.
दूसरे क्वार्टर में चीन को 17वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे बिचू देवी ने बचा लिया. चीन को 21वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान ओउ जिक्सिया (21वें मिनट) ने गोल में बदलकर टीम को बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थीं.
तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम की लय कमजोर पड़ी और इसका फायदा चीन ने उठाया और तीन गोल करते हुए मैच को अपने कब्जे में लिया और खिताब जीता. जीत के साथ चीन ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश पा लिया.
–
पीएके/
You may also like
सैफ अली खान पर चाकू से हुआ था 'नकली हमला'? मां शर्मिला ने दी थी बड़ी सलाह
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं अब` गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
ज्वाला गुट्टा ने 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दिया...मैजिकल पावर के इस सोर्स में अमेरिका-चीन-भारत सब 'गरीब', ये देश हैं नंबर वन
IPS Y Puran Kumar Case: आईपीएस पी कुमार की पत्नी IAS अमनीत से मिले हरियाणा सीएम, घरवालों की मांग पर दिया कार्रवाई का भरोसा