बीजिंग, 22 जुलाई . चीन ने रूस के खिलाफ लगाए गए यूरोपीय संघ के 18वें दौर के प्रतिबंधों में कुछ चीनी कंपनियों को शामिल करने और ‘निराधार’ आरोपों पर दो चीनी वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने पर कड़ा विरोध जताया है.
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि चीन के बार-बार अनुरोध और विरोध के बावजूद यूरोपीय संघ ने यह कदम उठाया है, जो अस्वीकार्य है.
प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि चीन हमेशा ऐसे एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करता है, जिनका अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है और जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अधिकृत नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की यह कार्रवाई चीन और यूरोपीय संघ के नेताओं द्वारा की गई आम सहमति की भावना के विरुद्ध है.
प्रवक्ता के अनुसार, इन प्रतिबंधों का चीन-यूरोपीय संघ के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के साथ-साथ वित्तीय सहयोग पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
चीन ने यूरोपीय संघ से आग्रह किया है कि वह चीनी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को सूचीबद्ध करने की अपनी ‘गलत प्रथा’ को तुरंत बंद करे.
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि चीन अपनी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़तापूर्वक रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का कड़ा विरोध किया appeared first on indias news.
You may also like
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, मीम्स के शिकार चार खिलाड़ी शामिल
लखनऊ में ऊर्जा मंत्री के खिलाफ बिजलीकर्मियों का फूटा गुस्सा, आवास घेरा तो हाथ जोड़कर बाहर निकले मंत्री
Pune News: क्लास वन ऑफिसर ने जासूसी कैमरे से पत्नी के नहाने का वीडियो किया रिकॉर्ड, फिर... पुणे में घिनौनी हरकत