बीजिंग, 28 जुलाई . 6 से 28 जुलाई, 2025 तक शांगहाई में आयोजित 2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन (डब्ल्यूएआईसी) के दौरान, मानवरूपी रोबोट और सन्निहित बुद्धिमत्ता के नवाचार एवं विकास पर एक महत्वपूर्ण मंच का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर, राष्ट्रीय और स्थानीय सह-निर्मित मानवरूपी रोबोट नवाचार केंद्र ने अपने पहले बैच के खुले कोष और उप-प्रशिक्षण स्थलों पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए.
इस वर्ष की शुरुआत में उपयोग में लाए गए शांगहाई स्थित यह केंद्र चीन का पहला ऐसा विभिन्न आकार एवं तकनीकों से लैस मानवरूपी रोबोट प्रशिक्षण केंद्र है. यह केंद्र बुद्धिमान विनिर्माण, जन-आजीविका सेवा और विशेष अनुप्रयोग जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों में 10 से अधिक प्रशिक्षण परिदृश्यों को कवर करता है.
इसकी क्षमता एक ही समय में सौ से अधिक मानवरूपी रोबोटों को प्रशिक्षण देने की है. साझा प्रशिक्षण डेटा के माध्यम से, मानवरूपी रोबोटों की विशिष्ट क्षमताओं को उद्योग, चिकित्सा देखभाल और सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर बनाया जा सकेगा.
जानकारी के अनुसार, खुले कोष की पहली खेप का कुल पैमाना 30 लाख युआन है, जिसमें प्रति परियोजना औसत वित्तपोषण राशि 3 लाख से 5 लाख युआन निर्धारित की गई है. यह निधि राष्ट्रीय और स्थानीय सह-निर्मित मानवरूपी रोबोट नवाचार केंद्र की बुनियादी अनुसंधान और अनुप्रयुक्त प्रौद्योगिकी अनुसंधान परियोजनाओं पर केंद्रित है. इसे प्लेटफॉर्म प्रौद्योगिकी, सन्निहित बुद्धिमत्ता, डेटा सेट और प्रशिक्षण क्षेत्र सहित चार प्रमुख क्षेत्रों में तथा 17 विस्तृत वित्तपोषण दिशाओं में विभाजित किया गया है.
इसका प्राथमिक उद्देश्य चीन के घरेलू विश्वविद्यालयों, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों और उद्यमों के उत्कृष्ट युवा विद्वानों को आकर्षित करना है, ताकि मानवरूपी रोबोट के क्षेत्र में बुनियादी अनुसंधान और अत्याधुनिक अन्वेषण के लिए प्रासंगिक अनुसंधान टीमों को वित्तपोषित किया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शांगहाई में मानवरूपी रोबोट नवाचार केंद्र ने खुले कोष और उप-प्रशिक्षण स्थलों पर किए हस्ताक्षर appeared first on indias news.
You may also like
यूँ ही नहीं चढ़ायाˈ जाता है शनिदेव को सरसो का तेल, वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट के कब्जे से लगभग छह एकड़ जमीन वापस ली
यूपी सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
फिर बढ़ा यमुना चंबल का जलस्तर, किनारे बसे गांवों में दहशत, प्रशासन अलर्ट मोड पर
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड