पुलिस को द किंग रिसॉर्ट के बारे में सूचना मिली थी कि यहां नशे का कारोबार चल रहा है। जब पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो उन्हें न सिर्फ नशे की गोलियां मिलीं बल्कि नजारा दिमाग हिलाने वाला था।
नई दिल्ली। भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां अवैध रूप से जिस्म फिरोशी का धंधा चलता है। ‘द किंग रिसॉर्ट’ को ट्रैवलिंग ऐप्स पर फाइव स्टार रेटिंग मिली थी। लेकिन असलियत कुछ और ही थी। झारखंड के हजारीबाग में जब पुलिस ने छापा मारा तो यहां भी देह व्यापार करने वाले एक पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
होटल में चल रहा था कांडपुलिस को इस होटल के बारे में सूचना मिली थी कि यहां नशे का कारोबार चल रहा है। जब पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो उन्हें न सिर्फ नशे की गोलियां मिलीं बल्कि नजारा दिमाग हिलाने वाला था। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल की मैनेजर बबीता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था और लड़कियों को मुख्य रूप से बंगाल से लाया जाता था। हर सुबह इन लड़कियों को आसनसोल से होटल में लाया जाता था और रात भर रुकने के बाद अगली सुबह उन्हें वापस भेज दिया जाता था। यहा लड़कियों को कोड नाम भी था। यहां लड़कियों को ‘ऑन कॉल’ बुलाया जाता था।
हिरासत में भेजे गए आरोपीपुलिस ने बताया कि होटल में कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल इस अवैध कारोबार को चलाने में किया जा रहा था। गिरफ्तार लोगों को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही गिरोह के बारे में और जानकारी जुटाई जाएगी।
You may also like
रोटी से जुड़ी मान्यता: तीन रोटियां क्यों हैं अशुभ?
घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर रखने के वास्तु नियम
सड़क पर पड़ी इन चीजों को लांघने से होता है बुरा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी 〥
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित 〥
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में तनावपूर्ण दृश्य दर्शकों को बांधते हैं