Next Story
Newszop

रावलपिंडी तक सुनाई दी ब्रह्मोस की धमक, अंदर घुसकर जवाब देगा नया भारत: राजनाथ सिंह….

Send Push

Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय फौज का असर पाकिस्तान के रावलपिंडी तक महसूस किया गया, जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों पर हमला करके एक सख्त संदेश दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा,’भारतीय सेना ने न सिर्फ वीरता दिखाई बल्कि संयम भी रखा और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया.’

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ में मौजूद ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने इस फैसिलिटी का उद्घाटन दिल्ली से वर्चुअली किया. अपने भाषण में रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है.

उन्होंने आगे कहा,’हमने दिखा दिया कि जब भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो सीमा पार की जमीन भी आतंकवादियों और उनके आका के लिए सुरक्षित नहीं रहती.’ करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फैसिलिटी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अहम हिस्सा है और यह देश को आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण की दिशा में मजबूत बनाती है. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा,’यह फैसिलिटी सिर्फ मिसाइल निर्माण ही नहीं, बल्कि परीक्षण, इंटीग्रेशन और एयरोस्पेस-ग्रेड कॉम्पोनेंट्स के लिए मटेरियल कॉम्प्लेक्स का भी हिस्सा है. यह आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक बड़ा कदम है और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगा.’

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम
शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोकने पर सहमति जताई. यह फैसला चार दिन की गोलीबारी और ड्रोन/मिसाइल हमलों के बाद लिया गया. भारत के प्रतिनिधि ने बताया कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) ने भारतीय DGMO को दोपहर 3:35 बजे फोन किया. दोनों पक्षों ने यह तय किया कि शाम 5 बजे से हर तरह की फायरिंग और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now