इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सास को सुहागरात के दिन बहू के चरित्र पर उंगली उठा दी। इसके बाद बहू के साथ जुल्म किए और मारपीट भी की।
दरअसल, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। उसके कुछ दिनों बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। महिला की सास सुहागरात पर बेड में खून नहीं मिलने से भड़क उठी। जिसके बाद सास ने पड़ोस ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून होने की वजह पूछी।
दो लाख रुपए दहेज की कर दी मांग
अक्सर पति सहित परिवार के लोग किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी की गई। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते और विवाद बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद महिला का ताने भी दिए गए। महिला ने परेशान होकर इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।
You may also like
राजा मानसिंह का रहस्यमयी खजाना: इंदिरा गांधी की दिलचस्पी और पाकिस्तान का दावा
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप`
मध्य प्रदेश में दोस्त द्वारा जेंडर बदलने का मामला, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई`